Home Breaking News पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को एक और झटका, पत्नी के नाम की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को एक और झटका, पत्नी के नाम की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

Share
Share

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी पर अब भी उत्तर प्रदेश सरकार नरमी बरतने के मूड में नहीं है. भले ही अफजाल अंसारी को जेल से रिहा कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार को प्रशासन ने उनकी पत्नी के नाम से जारी इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया है. यह पेट्रोल पंप मोहम्मबाद तहसील के गौसपुर गांव में है. आरोप है कि यह संपत्ति मुख्तार अंसारी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई है.

आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी इन दिनों प्रदेश सरकार के हिट लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों को जब्त कर रही है. बताया जा रहा है कि मुख्तार ने कई संपत्तियां अपने करीबियों और रिश्तेदारों के नाम भी कराई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने बहरियाबाद स्थित एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप को कुर्क करने की कार्रवाई किया था.

Aaj Ka Panchang, 29 July 2023: आज पद्मिनी एकादशी व्रत, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

यह पंप मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की द्वारा संचालित हो रहा था. इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद गाजीपुर पुलिस ने दूसरी कार्रवाई गौसपुर गांव स्थित किसान पेट्रोल पंप पर की है. यह कार्रवाई भी गैंगस्टर एक्ट के तहत ही हुई है. बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप मुख्तार अंसारी के अवैध संपत्तियों का एक हिस्सा है और इसे उनके बड़े भाई व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर था.

See also  मुख्तार अंसारी का नजदीकी गिरफ्तार, यू.पी. ने रखा था 1 लाख रुपए का ईनाम

इस कार्रवाई के लिए गाजीपुर प्रशासन और पुलिस की टीम गाजे बाजे के साथ पंप पर पहुंची और मुनादी कराने के बाद पंप को सीज कर दिया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में जिलाधिकारी के आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...