Home Breaking News Dehradun: पांच सौ रुपये में एंट्री… 2000 में एक्स्ट्रा सर्विस, स्टिंग ऑपरेशन में देह व्यापार का भंडाफोड़
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

Dehradun: पांच सौ रुपये में एंट्री… 2000 में एक्स्ट्रा सर्विस, स्टिंग ऑपरेशन में देह व्यापार का भंडाफोड़

Share
Share

देहरादून: लालपुल स्थित बाडी रिलेक्स स्पा सेंटर में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। महिला आयोग के पास जब इसकी शिकायत पहुंची तो एक टीम स्टिंग आपरेशन के लिए भेजी गई। इस दौरान स्पा सेंटरों में 500 रुपये एंट्री और 2000 रुपये एक्स्ट्रा सर्विस के लिए जा रहे थे।

इस मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज एसआइ मनमोहन सिंह नेगी की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में दोनों स्पा सेंटरों के मालिक गुरमीत कुमार निवासी सहजवा सहारनपुर यूपी और ग्राहक अमित कुमार निवासी नयां गांव सेवलाकलां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

रेस्क्यू आफिसर प्रेम योगी को बनाया गया ग्राहक

शिकायतकर्ता एसआइ मनमोहन सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद ह्यूमन राइट काउंसिल (एनजीओ) के रेस्क्यू आफिसर प्रेम योगी को 500-500 रुपये के पांच नोट देकर ग्राहक बनाकर स्टिंग करवाया गया। स्पा में ग्राहकों से स्पा के साथ-साथ एक्स्ट्रा सर्विस दिए जाने की बात कही गई। टीम ने इसकी रिकार्डिंग कर वीडियो बनाई।

फिल्म रिलीज के 10 दिन पहले मेकर्स ने जारी किया आदिपुरुष का एक और ट्रेलर, दमदार लगे प्रभास

इसके बाद महिला आयोग, एएचटीयू और पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त तौर पर बाडी रिलेक्स स्पा सेंटर में दबिश दी। स्पा के काउंटर पर एक महिला मौजूद मिली, जिसने खुद को हरिद्वार निवासी बताया और कहा कि वह एक महीने ही स्पा सेंटर में नौकरी करने के लिए आई है। वहीं स्पा सेंटर का मालिक गुरमीत कुमार मौके से फरार हो गया।

See also  धमकी देकर युवती को डराता था सिरफिरा, दुष्कर्म के बाद की एक और घिनौनी हरकत

आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक महिला और पुरुष

स्पा सेंटर के अंदर बने छह केबिन की चेकिंग की गई तो वहां से अमित कुमार और एक महिला बाहर निकली जो कि आपत्तिजनक स्थिति में थी। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह जनरेटर रिपेयर का काम करता है। उसे पता चला था कि स्पा सेंटर में गलत काम होता है, इसलिए वह स्पा सेंटर पहुंचा। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि स्पा सेंटर के मालिक सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक अन्य स्पा सेंटर का चालान किया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...