Home Breaking News गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामग्री के साथ आठ महिलाओं सहित 19 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामग्री के साथ आठ महिलाओं सहित 19 गिरफ्तार

Share
Share

कलियर। कलियर के एक होटल में चल रहे देह व्यापार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आठ महिलाओं समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, होटल के कमरे से एक नाबालिग को भी मुक्त कराया है। मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने होटल मैनेजर व संचालक समेत सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कलियर स्थित होटल रहमत साबरी में काफी समय से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर सेल की प्रभारी राखी रावत और ज्योति नेगी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात को छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगते ही वहां से भागने का प्रयास कर रहे होटल संचालक और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आठ महिला और 11 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से आठ महिलाओं और 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी लोग आपत्तिजनक हालत में पुलिस को मिले थे। साथ ही, एक होटल के कमरे से किशोरी को भी बरामद किया। किशोरी से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस को होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस सभी को थाने ले आई।

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में होटल रहमत साबरी के संचालक मुस्तफा निवासी महमूदपुर कलियर, होटल के मैनेजर आदिल निवासी पहाड़गंज नबी करीम, सेंट्रल दिल्ली, दानिश निवासी भोपा जिला मुजफ्फरनगर, शौकत निवासी सदर बाजार सहारनपुर, सलमी निवासी मझौला जिला मुरादाबाद उप्र, वसीम निवासी बुजाहेड़ी, पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, सोनी निवासी भंडेरी, शाहजहांपुर उप्र, असलम निवासी बीबीपुर छज्जर, मुरादाबाद उप्र, अलीजान निवासी अकबरपुर झोझा झबरेड़ा, अजय उर्फ काला और पुष्पेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर और पकड़ी गई आठ महिलाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

See also  "पीएम मोदी ने जैसा कहा, वैसा ही मानेंगे"; यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख पर अमेरिका

तीन बार पहले भी पकड़ा जा चुका संचालक

पुलिस ने बताया कि होटल संचालक मुस्तफा पहले भी तीन बार देह व्यापार में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने मुस्तफा को वर्ष 2017 में देह व्यापार के मामले में पकड़ा था। इसके बाद उसे दो बार वर्ष 2018 में भी पकड़ा था। पुलिस मुस्तफा पर वर्ष 2018 में गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर चुकी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...