मणिरत्न की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 (PS-2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 2 को 28 अप्रैल 2023 को रिलीज कर दिया गया है। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2) को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। पीएस 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर ली है। PS-2 के रिलीज होने का फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बड़े बजट की फिल्म को हिट बनने के लिए बंपर कमाई करने की जरूरत है। हालांकि अभी तक फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। रिलीज के पहले और दूसरे दिन पोन्नियिन सेल्वन 2 ने देशभर में अच्छी खासी कमाई कर ली है। अब रिलीज के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। जिसके बाद फिल्म 100 करोड़ बनने के बेहद नजदीक पहुंच गई है।
100 करोड़ी बनने वाली है पोन्नियिन सेल्वन 2
पोन्नियिन सेल्वन 2 में अपनी एक्टिंग से एश्वर्या राय बच्चन ने सभी को इम्प्रेस किया है। कई फैंस का मानना है कि यह ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। इस बीच फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन की कमाई पर नजर डालें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जिसके बाद अब पोन्नियिन सेल्वन 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी 80-85 करोड़ के आस-पास पहुंच सकता है
बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन में चोल पीरियड की कहानी को दिखाई गई है। PS -1 के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पहले पार्ट को भी मात दे सकता है।