Home Breaking News पबजी की लत ने बेटे को बना दिया सनकी, खेलने से रोका तो माता-पिता की तवे और डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पबजी की लत ने बेटे को बना दिया सनकी, खेलने से रोका तो माता-पिता की तवे और डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के झांसी में बेटे ने अपने मांं-बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब दूध देने वाला घर पहुंचा था. उसने घर के अंदर झांककर देखा तो घर के मालिक और उनकी पत्नी खून से लथपथ हुए फर्श पर पड़े हुए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया है. बेटे ने अपनी मां-बाप की हत्या की बाक कबूल कर ली है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दरअसल, घटना झांसी शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र की है. गुमनाबार इलाके में पेशे से सरकारी शिक्षक 60 साल के लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी 55 साल विमला और बेटे अंकित (28) के साथ रहते थे. शनिवार सुबह दूधवाला लक्ष्मी प्रसाद के घर दूध देने आया हुआ था. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई नहीं निकला.

06 August 2023 Ka Panchang: जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

जब दूधवाले ने घर के अंदर झांक कर देखा तो लक्ष्मी प्रसाद और उनकी पत्नी विमल खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे. इसे देख दूधवाले के होश उड़ गए. उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और मोहल्ले वालों को इकठ्ठा किया. कई लोग वहां पहुंचे. उन लोगों ने जैसे-तैसे लक्ष्मी प्रसाद के घर में प्रवेश किया. देखा तो लक्ष्मी प्रसाद और उनकी पत्नी विमला गंभीर घायल होकर जमीन पर पड़े हुए थे और कमरे में उनका बेटा अंकित डरा-सहमा बैठा हुआ था.

मां की इलाज के दौरान मौत

पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां पहुंचने के पहले लक्ष्मी प्रसाद की मौत हो चुकी थी. इलाज के दौरान विमला ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, पुलिस ने बेटे अंकित को हिरासत में लिया.

See also  'निकाय एजेंसियां तभी काम करेंगी जब राष्ट्रपति और पीएम शहर में आएंगे?' हाईकोर्ट ने की खिचाईं

बेटे ने की मां-बाप की हत्या – एसएसपी

मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी झांसी राजेश एस ने कहा कि बेटे द्वारा लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटे जाने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई. मानसिक विक्षिप्त बेटे ने हत्या की बात कबूल कर ली है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

PUBG खेलते-खेलते अंकित खो बैठा मानसिक संतुलन

सामने आया है कि अंकित का दो साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वह PUBG गेम खेला करता था. दिन हो या रात उसका काम PUBG खेलना ही रह गया था. गेम की लत के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद से उसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी. लोगों के मुताबिक, उसने पहले अपने पिता पर हमला किया और फिर मां को भी बुरी तरह से पीट-पीटकर मार डाला.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...