Home Breaking News छात्रा का दुपट्टा खींचा और हवा में उड़ाया…पुलिस ने मनचलों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

छात्रा का दुपट्टा खींचा और हवा में उड़ाया…पुलिस ने मनचलों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो मनचलों को एक लड़की का दुपट्टा खींचकर हवा में उड़ाना भारी पड़ गया. लड़की का दुपट्टा उड़ाते हुए उनकी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जब पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो जांच की गई. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दबिश दी. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का है, यहां पर स्कूल से लौट रही दो छात्राओं के साथ दो मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी. यह घटना शहर के भाटिया तिराहे से स्टेशन साइड जाने वाली रोड का है. यहां पर दो छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं. इसी दौरान दो मनचले बाइक से तेजी से निकले और एक छात्रा का दुपट्टा खींच कर हवा में उड़ा दिया. थोड़ी दूर जाकर दोनों मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा सड़क पर फेंक दिया.

एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर उड़ाया गया ड्रोन नहीं पहुँच सका कोटद्वार, यूकेलिप्टस के पेड़ों में फंसकर हुआ क्रैश

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह पूरा घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. किसी ने सीसीटीवी की फुटेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह वीडियो वायरल हो गया. वायरल होने के बाद यह पूरा मामला पुलिस की नजर में आया. पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों को पहचान की गई.

See also  हरियाणा में इस कंपनी ने दिवाली पर दिया कर्मचारियों को इतना बड़ा गिफ्ट

मनचलों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए दोनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान रोहित और अर्जुन नाम के युवकों के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों मनचलों ने एक इससे पहले एक मोबाइल लूट की घटना को भी अंजाम दिया था. छात्रा का दुपट्टा खींचने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...