Home Breaking News सलमान खान पर भी चढ़ा पुष्पा के ऊ अंटावा का खुमार, वीडियो में यूं गुनगुनाते आए समांथा का गाना
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सलमान खान पर भी चढ़ा पुष्पा के ऊ अंटावा का खुमार, वीडियो में यूं गुनगुनाते आए समांथा का गाना

Share
Share

नई दिल्ली। साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा: द राइज के स्पेशल सॉन्ग ऊं अंटावा से लाइम लाइट में आईं एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु काफी चर्चा में रहती हैं। सामंथा ने इस गाने में आपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया था। कई बॉलीवुड कलाकारों ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दंबग सलमान खान का भी नाम शामिल हो गया है।

दरअसल एख अवर्ड फंक्शन के दौरान जब सलमान खान से उनके पसंदीदा गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा के गाने का ज्रिक किया। सलमान खान का ये वीडियो आईफा अवार्ड शो का मालूम होता है। जब पूछा गया कि, पिछले साल की कोई ऐसी फिल्म या कोई गाना जिसने सलमान को इंस्पायर किया हो या बहुत पसंद आया हो।

इसका जवाब देते हुए, सलमान खान ने हंसते हुए अपने स्टाइल में पुष्पा का गाना ऊ अंटावा गुनगुनाते हैं और वहां से चले जाते हैं। ट्विटर पर वायरल हो रहे सलमान खान के इस वीडियो को अब सामंथा रूथ प्रभु ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है।

आपको बता दें, सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग कर रहे हैं। जहां उन्होंने फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग की और एक गाने को भी फिल्माया है, जिसमें आरआरआर अभिनेता राम चरण कैमियो करते हुए दिखाई देंगे।

सामंथा की आने वाली फिल्में

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो गुनाशेखर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘शकुंतलम’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म सामंथा ‘शकुन्तला’ का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। सामंथा के साथ इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू आराह भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।

See also  पहली बार छलका मंदिरा बेदी का दर्द, बोलीं- 'इंटरव्यू में घूरकर देखने लगते थे क्रिकेटर्स'

इसके अलावा वो डियर कॉमरेड अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में दोनों ने फिल्म के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग को पूरा किया है। इसके अलावा वो थ्रिलर फिल्म यशोदा में भी नजर आने वाली हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...