Home Breaking News जेल में गुजरी कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, 100 करोड़ की GST चोरी में हुई है गिरफ्तारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जेल में गुजरी कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, 100 करोड़ की GST चोरी में हुई है गिरफ्तारी

Share
Share

अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों पर अभी भी सरकार और प्रशासन शिकंजा कसे हुए है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ से 100 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोप में कमर अहमद कासमी नाम के व्यक्ति को STF ने गिरफ्तार किया है. कमर अहमद कासमी अतीक अहमद का रिश्तेदार बताया जा रहा है. आरोप है कि कासमी शैल कंपनियां और फर्जी ई-वे बिल बनाकर टैक्स की चोरी करता था. जीएसटी डिपार्टमेंट की कार्यवाही पूरी होने के बाद एसटीएफ ने मेरठ से कमर अहमद कासमी को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि कमर अहमद काजमी का कई जिलों में कारोबार चल रहा है. वह कई कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करता था. कमर अहमद काजमी का एक होटल मेरठ में भी है. जांच में जुटी पुलिस ने जब पूछताछ की मालूम चला कि कमर अहमद काजमी के दो पार्टनर और हैं. इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद और चार कंपनियों के नाम से एफआईआर दर्ज की है. मेरठ के सिविल लाइन थाने में कमर अहमद काजमी की कोर्ट में पेशी की गई जहां से उसके जेल भेज दिया गया.

डॉक्टर अखलाक और उनके परिवार पर भी शिकंजा

कमर अहमद कासमी के बहनोई डॉक्टर अखलाक से कमर अहमद काजमी की रिश्तेदारी है. बता दें की डॉक्टर अखलाक और उनके परिवार पर भी उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की आर्थिक रूप से मदद करने का आरोप लगा है.

इसी मामले में डॉक्टर अखलाक जेल में बंद हैं, वहीं उनका परिवार फरार चल रहा है. एसटीएफ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के गोरख धंधे में कमर अहमद कासमी का क्या रोल था.

See also  कैटरीना कैफ साउथ से इस सुपरस्टार के साथ पर्दे पर करेंगी धमाल, एक्ट्रेस ने शुरू की तैयारी

कई कंपनियों को चलाता था कमर अहमद

कमर अहमद काजमी की कंपनियों के नाम फिर में जोड़े गए हैं, जिस पर जीएसटी अपनी फाइल तैयार कर रही है. बताया जा रहा है की कमर अहमद कासमी आठ कंपनियों का संचालन करता है जिसमें से पैरागॉन एल्यूमिनियम, पैरागॉन इंडस्ट्री लिमिटेड, मेरठ में ब्रॉडवे होटल समेत कई कंपनियां शामिल है.

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाईकोर्ट ने यूपी के इन जिलों में दारोगाओं को नौकरी से हटाने का आदेश किया रद्द, जानें वजह

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ व बलिया...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

साल में 52 जुमे वाले बयान पर संभल के सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट

लखनऊ। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सीओ संभल अनुज चौधरी...