ग्लैमरस एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर राधिका अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती हैं जिनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है। इस बार एक्ट्रेस अनोखे अंदाज में दिखी हैं।
अनोखे अंदाज में दिया पोज
राधिका जमीन पर बैठी हुई, जहां एक मेढक का स्टैच्यू रखा है। राधिका मेढक के जैसे ही पोज रही हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हर कोई एक जानवर है… मैं एक मेढक के जैसी लग रही हूं… आप क्या है?’
यूजर्स ने किया ट्रोल
राधिका इस दौरान कुल लुक में हैं। उन्होंने ओपन शर्ट पहनी हुई है। तस्वीर में फैंस उन्हें हॉट बता रहे हैं हालांकि कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भीख मांग रही हो क्या बेबी।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसी फोटो खीचती हो शर्म नहीं आती आपको।‘ एक यूजर ने उनकी ड्रेस को देखते हुए कहा कि ‘पैंट कहां है?’
मुख्य फिल्में
राधिका पिछली बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘रात अकेली है’ में दिखी थीं। फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन की मुख्य भूमिका थी। उनके करियर की मुख्य फिल्मों में ‘शोर इन द सिटी’, ‘बदलापुर’, ‘हंटर’, ‘माझी’, ‘पार्च्ड’, ‘पैडमैन’ और ‘अंधाधुन’ है।