Home Breaking News राहुल द्रविड़ ने दिया ऋद्धिमान साहा के बयानों पर जवाब, भारतीय कोच बोले- मुश्किल बातें बताना मेरा काम
Breaking Newsखेल

राहुल द्रविड़ ने दिया ऋद्धिमान साहा के बयानों पर जवाब, भारतीय कोच बोले- मुश्किल बातें बताना मेरा काम

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट टीम के बाहर रखा गया है। टीम चयन के ठीक बाद साहा का एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर संन्यास लेने की सलाह देने का आरोप लगाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद द्रविड़ ने इस बारे में जवाब दिया।

“मैं इस बात को बिल्कुल भी चोट नहीं पहुंची है। उनकी उपलब्धि और भारतीय क्रिकेट में किए गए योगदान के लिए मेरे अंदर उनके लिए काफी ज्यादा सम्मान है। मेरी उनके साथ की गई बातचीज ऐसी जगह से है जहां उनको एक साफ और ईमानदार निर्णय चाहिए था। मैं नहीं चाहता था कि यह बात उनको मीडिया से सुनने को मिले।”

आगे द्रविड़ ने कहा, “इस तरह की जो बातचीज है वो मैं अपने खिलाड़ियों के साथ करता ही रहता हूं। मैं तो इसको लेकर बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं क्योंकि मैं इस बात की उम्मीद नहीं करता कि वो मेरे हर संदेश को पसंद करें या उससे सहमत हों। इसका मतलब यह तो नहीं कि आप इस तरह की बात को टाल देंगे या ऐसी बातों करेंगे ही नहीं।”

“यहां तक की अभी भी जब हम प्लेइंग इलेवन का चयन करते हैं तो उन सभी खिलाड़ी से बात करते हैं जिनको नहीं चुना जाता। एक समय पर खिलाड़ियों का उदास होना, यह बहुत ही सामान्य की बात है। मुझे बस ऐसा लगता है कि मेरी इस टीम में हर एक चीज साफ होनी चाहिए और ईनामदारी यही वो चीज है और यही वो चीज है जिसे हम करने की कोशिश कर रहे थे।”

See also  दिल से एक बच्चे थे बापूजी : दुर्गा जसराज

“हमारे पास इस साल महज तीन ही टेस्ट मैच है और रिषभ पंत जिन्होंने अपने आप टीम में अच्छे से स्थापित कर लिया है तो अब एक और युवा विकेटकीपर निखारने की तरफ देख रहे हैं। इसकी वजह से यह नहीं है कि साहा के योगदान और उनके प्रति मेरे अंदर का सम्मान और अहसास बदल जाएंगे।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...