Home Breaking News शामली में मेरठ STF की छापेमार कार्रवाई, कामरान से मिलेगा अहम सुराग!
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शामली में मेरठ STF की छापेमार कार्रवाई, कामरान से मिलेगा अहम सुराग!

Share
Share

शामली। ड्रग्स तस्करी के मामले में एसटीएफ मेरठ ने एक इनपुट के आधार पर शहर में कई जगह छापामारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया। घंटों पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया। पता चला है कि जिन लोगों के यहां छापा मारा गया, उनके खानदान के लोग पाकिस्तान से आते समय हथियार तस्करी में पकड़े गए थे। चर्चा है कि ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है। उधर, बताया गया कि हिरासत में लिए गए युवक दिखावे के लिए सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं, लेकिन उनका काम नशा तस्करी है।

शामली कोतवाली पहुंची तीन टीम 

रविवार दोपहर एसटीएफ के एडिशनल एसपी ब्रिजेश सिंह के नेतृत्व में तीन टीम शामली कोतवाली पहुंची। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मोहल्ला पंसारियान, बरखंडी, सरवरपीर कालोनी और नोकुंआ बर्फखाने वाली गली में छापामारी की। टीम में शामिल 20-25 लोगों को देख अफरातफरी मच गई। महिला पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मकान में घुसी एसटीएफ की टीमें तीन युवकों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने युवकों से नशा, हथियार तस्करी के साथ पांच माह से फरार उनके भाई के बारे में तीन घंटे पूछताछ की। खास जानकारी नहीं मिलने पर तीनों को छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि टीम ने एक युवक को उसकी ससुराल से भी दबोचा है।

यूपी में 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, महेंद्र सिंह बने विशेष सचिव गृह, देखें पूरी लिस्ट

हथियार तस्करी से जुड़ा रहा है परिवार

मोहल्ला नोकुआ बर्फखाने वाली गली निवासी दंपती और उसके बेटे को गत जुलाई माह में पाकिस्तान से लौटते समय बार्डर पर पाकिस्तान के कस्टम विभाग ने पकड़ लिया था। इनसे डिब्बे में छिपाकर लाई गई पिस्टल बरामद हुई थीं। इस परिवार का एक सदस्य पहले भी हथियार तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहा है। मोहल्ले वालों ने बताया कि एक माह पूर्व भी रात को इस घर में बाहर की पुलिस पहुंची थी, लेकिन युवक फरार मिला। इनका एक भाई पांच साल से फरार है।

See also  लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की दोबारा रिमांड मंजूर

लगाते हैं सब्जी की रेहड़ी, करते ड्रग्स सप्लाई  

बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए तीनों युवक दिखावे के लिए सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं लेकिन उनका मूल काम नशा तस्करी है। इनमें से दो भाई पूर्व में हथियार तस्करी में पकड़े जा चुके है।

इन्‍होंने कहा 

मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर तीन घरों में दबिश डाली गई थी। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई लेकिन कोई सामान बरामद नहीं हो सका। पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया।

-बृजेश सिंह, एएसपी, एसटीएफ, मेरठ 

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...