Home Breaking News पहाड़ से मैदान तक बारिश, केदारनाथ में जमकर बर्फबारी, पूर्णागिरि मार्ग पर आया मलबा
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

पहाड़ से मैदान तक बारिश, केदारनाथ में जमकर बर्फबारी, पूर्णागिरि मार्ग पर आया मलबा

Share
Share

देहरादून: समूचे उत्तराखंड में वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार रातभर से हो रही वर्षा से तापमान लुढ़कने से पूरा राज्‍य ठंड की चपेट में है। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

अगले एक-दो दिन बने रहेंगे वर्षा के आसार

वहीं चंपावत जिले में पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ के पास मलबा आ गया है। इसे हटाने को बुलडोजर लगाया गया है। राज्‍य की झील व नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। तराई में गेहूं की खड़ी फसल को वर्षा व तेज हवा से नुकसान पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी अगले एक-दो दिन वर्षा के आसार बने रहेंगे।

सोमवार रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी

देहरादून में मंगलवार को भी बारिश हुई। मसूरी, ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में सोमवार से बारिश हो रही है। हरिद्वार में सोमवार देर रात से तेज बारिश शुरू हुई। कोटद्वार में सोमवार पूरी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही और मंगलवार को बादल छाए रहे। कोटद्वार, उत्तरकाशी, रुड़की, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Kedarnath: लगातार बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें, पहाड़ी से भारी मात्रा में बर्फ खिसककर पैदल रास्ते पर आई

बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित

मौसम खराब होने के चलते रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित है। शहर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से बिजली नहीं होने की वजह से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इस वजह से नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

करंट लगने से झुलस गया बिजली कर्मचारी

See also  जौनसार बावर में आंधी तूफान आने से जनजीवन अस्त व्यस्त

ऊर्जा निगम की माने तो बूंदाबांदी रुकने के बाद ही लाइनों को दुरुस्त किया जा सकेगा। बताते चलें कि सोमवार रात में भी शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं होने की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान बिजली घर पर काम कर रहे एक कर्मचारी अंकुर जैन भी करंट लगने से झुलस गया था, जिसे देर रात रुड़की के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...