नई दिल्ली: मुंबई-इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के एक सेकंड एसी कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। एक यात्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कोच की छत से तेज पानी का झरना बहता नजर आ रहा है।
यात्री ने बताया की कोच की छत से पानी बहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन की जमकर आलोचना हुई। लोगों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही से अगर ट्रेन में करंट फैल जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें, यह वीडियो 25 जून का बताया जा रहा है। फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए है।
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस पार्टी ने कोच का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘काश कोरे प्रचार के बजाय रेलवे के लिए कुछ काम किया होता। सभी 18 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘झंडा दिखाने वाले रेल मंत्री इस समय विदेश में हैं, नामित रेल मंत्री को ध्यान देना चाहिए।’
ट्विटर यूजर उड़ा रहे मजाक
महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने ट्वीट किया, ‘भारतीय रेलवे की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है?’ वहीं, एक ट्विटर यूजर ने व्यंग्यात्मक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय रेलवे ने ओपन शॉवर सुविधा के साथ नया सूट कोच लॉन्च किया है।’एक अन्य यूजर ने कहा, ‘भारतीय रेलवे इन ट्रेनों में यात्रियों को शॉवर जेल, शैम्पू और बाथरोब उपलब्ध कराने पर भी चर्चा कर रहे है।’
पश्चिमी रेलवे ने दिया जवाब
पश्चिमी रेलवे ने कहा कि मामले पर तुरंत ध्यान दिया गया है और अवंतिका एक्सप्रेस के सभी कोचों की गहन जांच की गई है। ट्रेन ने अपनी वापसी यात्रा शुरू कर दी है और अब ऐसी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यात्री की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पश्चिम रेलवे यात्रियों की शिकायतों को हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।’