Home Breaking News राजस्‍थान ने चेन्‍नई को 32 रनों से हराया, यशस्वी जायसवाल ने खेली चमकीली पारी
Breaking Newsखेल

राजस्‍थान ने चेन्‍नई को 32 रनों से हराया, यशस्वी जायसवाल ने खेली चमकीली पारी

Share
Share

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 37वें मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवर में 170 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे के बीच 6 ओवर में 42 रन का साझेदारी हुई। कॉनवे कुछ खास नहीं कर पाए और वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड़ ने 48 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे भी 15 रन बनाकर चलते बने। इम्पैक प्लेयर के रूप में आए अंबाती रायडू बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

Aaj Ka Panchang: आज शुक्रवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

शिवम दुबे ने लड़ी लड़ाई

इसके बाद शिवम दुबे और मोईन अली ने तेजी से रन बनाने शुरू किए, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। मोईन अली 23 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, शिवम दुबे ने एक छोर संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। शिवम ने 52 रन की पारी खेली और वह 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। जडेजा ने नाबाद 23 रन बनाए। ऐडम जैम्पा ने तीन, अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट चटकाए।

यशस्वी जायसवाल की तुफानी पारी

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने तेज शुरुआत की। जायसवाल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। जॉस बटलर 27 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल ने 77 रन की पारी खेली। संजू सैमसन 17 रन बनाकर आउट हुए। अंत में देवदत्त पडिक्कल और जुरेल ने तेजी से रन बनाए। पडिक्कल 23 रन बनाकर नाबाद रहे। जुरेल 34 रन बनाकर आखिरी ओवर में रन आउट हुए। तुषार देशपांडे ने चेन्नई की तरफ से दो विकेट चटकाए। जडेजा और तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला।

See also  महिला क्रिकेटर ने ऋतुराज को किया 'बोल्ड', खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...