Home Breaking News एल्विश यादव को हिरासत में लेने के बाद राजस्थान पुलिस ने छोड़ा, सांपों के जहर बेचने के आरोप में हुआ है केस दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

एल्विश यादव को हिरासत में लेने के बाद राजस्थान पुलिस ने छोड़ा, सांपों के जहर बेचने के आरोप में हुआ है केस दर्ज

Share
Share

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को राजस्‍थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि बाद में एल्विश यादव को छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है.

वाहन चेकिंग के दौरान एल्विश से पूछताछ 

ऐसे में राजस्‍थान पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी आती देख कोटा पुलिस ने उसे रोक लिया. कार में लगभग तीन से चार लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के बाद एल्विश यादव को थोड़ी ही देर में छोड़ दिया गया.

नोएडा पुलिस कर रही जांच 

वहीं, कोटा पुलिस ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को भी दे दी है. बता दें कि नोएडा पुलिस ही रेव पार्टी के आरोप में एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी का खुलासा किया था. इसमें पता चला था कि रेव पार्टी मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा आयोजित की गई थी. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

नोएडा पुलिस से बातचीत के बाद छोड़ा 

कोटा पुलिस के मुताबिक, कार में एल्विश यादव भी था. नोएडा के संबंधित थाने के डीसीपी से बातचीत की गई. इस पर नोएडा पुलिस ने बताया कि अभी एल्विश यादव वांटेड नहीं है, इसके बाद ही एल्विश यादव को आगे जाने दिया गया.

See also  नोएडा पुलिस को आज मिल सकती है सपेरों की कस्टडी रिमांड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...