Home Breaking News राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का किया एलान, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा
Breaking Newsखेल

राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का किया एलान, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा

Share
Share

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने खेमे में एक और खतरनाक गेंदबाज को शामिल कर लिया है। टीम ने चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

संदीप शर्मा की राजस्थान के खेमे में एंट्री

राजस्थान ने प्रसिद्ध की जगह पर टीम में अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा को शामिल किया है। संदीप के पास आईपीएल में गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। वह इस लीग में अबतक कुल 104 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 114 भी अपने नाम किए हैं। संदीप इससे पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं और वह नई गेंद से बेहद खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं।

दूध कारोबारी के घर लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, चोर अभी तक पुलिस की पहुँच से दूर

राजस्थान को खलेगी प्रसिद्ध कृष्णा की कमी

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचने में प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद से अहम किरदार निभाया था। युजवेंद्र चहल के बाद राजस्थान की ओर से सर्वाधिक विकेट इसी भारतीय फास्ट बॉलर ने चटकाए थे। प्रसिद्ध ने 17 मैचों में कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे।

पहले मैच में होगी राजस्थान की हैदराबाद से टक्कर

संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 में अपने अभियान का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। राजस्थान का पिछला सीजन कमाल का रहा था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम चूक गई थी और उनको गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि राजस्थान ने साल 2008 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

See also  हत्यारोपी धर्मेन्द्र व रोबिन को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 30-30 हजार रूपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

कागज पर बेहद मजबूत दिख रही राजस्थान की टीम

राजस्थान की टीम ने इस बार ऑक्शन में कुछ दमदार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है। जिसमें सबसे बड़ा नाम वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर का है। इसके साथ ही टीम ने एडम जांपा, जो रूट जैसे अनुभवी प्लेयर्स को भी टीम में शामिल किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...