Home Breaking News राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से धोया, ऋषभ पंत की वापसी भी नहीं बदल पाई टीम की किस्मत
Breaking Newsखेल

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से धोया, ऋषभ पंत की वापसी भी नहीं बदल पाई टीम की किस्मत

Share
Share

गुरूवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी जीत मिली. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 173 रन ही बना सकी.

आखिरी 10 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का बल्ला बोल!

दरअसल, एक वक्त दिल्ली कैपिटल्स की पकड़ मजबूत नजर आ रही थी. 7.2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 3 बल्लेबाज 36 रनों तक पवैलियन का रुख कर चुके थे. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन की टीम ने शानदार वापसी की. खासकर, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाद रनों पर लगाम नहीं लगा सके. लिहाजा, राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 185 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में आसानी से रन लुटाए.

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

राजस्थान रॉयल्स के 185 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रुख करते रहे. 3.4 ओवर में 30 रनों तक ऋषभ पंत की टीम के 2 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने 28 रन जरूर बनाए, लेकिन 26 गेंदों का सामना किया. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. लिहाजा, जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता गया. हालांकि, आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को हार से बचा नहीं सके.

See also  रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दर्ज किया 19299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभ, 2.17 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रही इनकम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...