Home Breaking News NITI Aayog के वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार का इस्तीफा, अब सुमन बेरी के हाथों में होगी कमान
Breaking Newsराष्ट्रीय

NITI Aayog के वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार का इस्तीफा, अब सुमन बेरी के हाथों में होगी कमान

Share
Share

नई दिल्ली: करीब पांच वर्षों तक नीति आयोग के उपाध्यक्षके तौर पर जिम्मेदारियां संभालने के बाद, राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अगले महीने यानी कि एक मई से अर्थशास्त्री सुमन के बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे। राजीव ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभाला था।

एक मई के बाद पूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे बेरी

जारी की गई एक अधिसूचना के मुताबिक कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में डा. सुमन के बेरी शुरूआत में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। जिसके बाद वो एक मई से आयोग की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी संभालेंगे। अधिसूचना में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राजीव के इस्तीफे को भी मंजूरी दी है। उन्हें 30 अप्रैल को पद से मुक्त कर दिया जाएगा।

वर्ष 2017 में राजीव ने संभाला था पद

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के आयोग से हटने के बाद राजीव कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। राजीव ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डाक्टरेट हैं और उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।

सरकार के कई विभागों में कार्य कर चुके हैं बेरी

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बेरी ने नेशनल काउंसिल आफ एप्लाइड इकोनामिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है। वो प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी समिति के सदस्य भी थे। बेरी ने भारत के आर्थिक सुधारों के दौरान विश्व बैंक के लिए भी काम किया है।

See also  'हमने ना लुलु देखा ना टीलू...', Lulu Mall विवाद पर बोले आजम खान

प्रधानमंत्री होता है नीति आयोग का अध्यक्ष

ज्ञात हो कि साल 2014 में जब बीजेपी की सरकार पहली बार सत्ता में आई थी। तब तत्कालीन योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया गया था। नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया थे। इसके बाद राजीव कुमार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद को संभाला। नीति आयोग का अध्यक्ष देश का प्रधानमंत्री होता हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...