Home Breaking News राज्यसभा चुनाव: लक्ष्मीकांत समेत BJP के 8 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, सपा से सिब्बल और जयंत ने भी दर्ज की जीत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

राज्यसभा चुनाव: लक्ष्मीकांत समेत BJP के 8 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, सपा से सिब्बल और जयंत ने भी दर्ज की जीत

Share
Share

लखनऊ: राज्यसभा के 11 सदस्य चुनने के लिए उत्तर प्रदेश में दस जून को मतदान नहीं होगा। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीट पर सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं। 11 सीट पर 12 लोगों ने अपना नामांकन किया था, लेकिन एक निर्दलीय का पत्र खारिज होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के आठ और समाजवादी पार्टी और उनके समर्थित तीन सदस्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने के बाद प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है।

 निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने जीत का दिया सर्टिफिकेट
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने भाजपा के आठ तथा समाजवादी पार्टी व समर्थित तीन सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश राज्य सभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में विधान सभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है। दुबे ने बताया कि तीन को दिन में तीन बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।

जानिए कौन कैन हुआ निर्विरोध निर्वाचित 
जिनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डा. के लक्ष्मण, मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं संगीता यादव हैं। इनके साथ ही समाजवादी पार्टी के जावेद अली, समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय कपिल सिब्बल तथा राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिया है।

See also  सोशल मीडिया के दौर में गारंटी की इच्छा न करें- Photo वाले रिश्ते पर अखिलेश
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...