Home Breaking News राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक नौ को, सांसदों के निलंबन पर बड़े फैसले के आसार
Breaking Newsराष्ट्रीय

राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक नौ को, सांसदों के निलंबन पर बड़े फैसले के आसार

Share
Share

नई दिल्ली। राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की नौ जनवरी को बैठक होगी, जिसमें 11 विपक्षी सांसदों को निलंबन के मुद्दे पर अपने विचार रखने का मौका दिया जाएगा। हाल ही में संसद का शीतकालीन सत्र संपन्न हुआ। सूत्रों के अनुसार, उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने बैठक बुलाई है।

समिति के समक्ष कई मामले लंबित हैं, जिनमें हाल ही में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र के दौरान 11 सांसदों के निलंबन से संबंधित मामला भी शामिल है। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद सदन द्वारा उनके मामले पर विचार किए जाने तक सांसद निलंबित रहेंगे।

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा से 100 और राज्यसभा से 46 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। ये सदस्य संसद की सुरक्षा के उल्लंघन के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग करते हुए तख्तियां लेकर आए थे और नारे लगाए थे। विशेष रूप से राज्यसभा के 11 सदस्यों को 18 दिसंबर को गंभीर अव्यवस्था पैदा करने के लिए निलंबित कर दिया गया था और उनके मामलों को विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है।

See also  उत्तराखंड से बड़ी खबर : धामी के लिए धामी छोड़ेंगे सीट, रखी ये शर्त!
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...