Home Breaking News ‘राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी, मैं ऐसे लोगों का जवाब भी नहीं देता’, बोले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

‘राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी, मैं ऐसे लोगों का जवाब भी नहीं देता’, बोले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी

Share
Share

लखनऊ। Ajay Mishra Teni Coments On Rakesh Tikait : लखीमपुर खीरी में किसानों के धरना के दौरान बीते वर्ष तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में फजीहत झेल रहे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने एक बार फिर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया है।

लखीमपुर खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अजय मिश्रा टेनी का वीडियो वायरल है। जिसमें वह राकेश टिकैत के बारे में बोल रहे हैं। लखीमपुर में बीते दो दिन तक संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन के दौरान अजट मिश्रा टेनी को पद के हटाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है।

लखीमपुर खीरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में कहा है कि टिकैत दो कौड़ी का आदमी है। टेनी बीते दिनों लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

लखीमपुर खीरी में सयुंक्त किसान मोर्चा ने दिवरीय धरना दिया। इस धरने को लेकर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि आप लोग अपना काम करते रहिए। क्षेत्र में विकास के काम को देखिए और कराइए। किसान नेताओं का काम है, बात करना। आप लोग तो जानते हो कि लोग बोलते रहते हैं और काम करने वाले अपना काम करते रहते हैं।

See also  दिल्ली का सबसे बड़ा साइको स्टॉकर! 150 से ज्यादा महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल

मंत्री टेनी ने का कि मान लीजिए गाड़ी से लखनऊ जा रहे हैं, गाड़ी की तेज रफ्तार है। इसी दौरान कुत्ते भोंकने लगते हैं। कई बार पीछे लग जाते हैं। यह तो उनका स्वाभाव है, आप उनको बदल नहीं सकते हैं। हमारा लोगों का ऐसा स्वाभाव नहीं है, जो चीज जब सामने आती है तो मैं सभी का पूरा जवाब देता हूं।

लखीमपुर कार्यालय में उन्होंने अपने समर्थकों के बीच कहा कि राकेश टिकैट दो कौड़ी का आदमी है। इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। टेनी ने कहा कि फिर चाहे जितने राकेश टिकैत-विकैत जितने आएं, मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इसके साथ ही अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब भी नहीं देता हूं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...