Home Breaking News दर्द से कराह रही हैं राखी सावंत! रितेश ने इशारों में आदिल पर लगाया इल्जाम, दावा- जान से मारने की मिली है धमकी
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

दर्द से कराह रही हैं राखी सावंत! रितेश ने इशारों में आदिल पर लगाया इल्जाम, दावा- जान से मारने की मिली है धमकी

Share
Share

राखी सावंत का ट्यूमर का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है लेकिन उनकी हालत अब भी ठीक नहीं है. राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है. रितेश ने बताया है कि राखी सर्जरी के बाद भी ठीक नहीं हैं. इसके अलावा रितेश ने खुलासा किया है कि उन्हें और राखी सावंत को जान का खतरा है.

पैप्स से बात करते हुए रितेश सिंह ने कहा- ‘राखी जी का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी हेल्थ में काफी उतार-चढ़ाव है. शुगर और बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा है, काफी परेशानी हो रही है. वो टेंशन भी लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत सारी परेशानियां आ रही थीं.’

कब डिस्चार्ज होंगी राखी सावंत?

रितेश ने आगे कहा- ‘डॉक्टर उन्हें रिकवर करने में लगे हुए हैं. हालांकि डॉक्टर ने कुछ महीनों का कंपलीट बेड रेस्ट बोला है और 15 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. जहां ऑपरेशन हुआ है वहीं बहुत दर्द है. उनके घर में भी उनका ख्याल रखने के लिए कोई नहीं है, ऐसे में जब तक उनकी हालत पूरी तरह से नॉर्मल नहीं होती वे हॉस्पिटल में ही रहेंगी.’

राखी-रितेश के खिलाफ जान से मारने की साजिश?

राखी के एक्स हसबैंड ने ये भी दावा किया कि उन्हें जान से मारने की साजिश रचाई जा रही है. उन्होंने कहा- ‘मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं, मुझे और राखी को जान से मारने की कोशिश की गई है. बहुत जल्दी हम आपको पूरी डिटेल के साथ ये खबर देंगे. अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है. बहुत बड़ी साजिश हुई थी जिसमें मेरी और राखी की जान को खतरा था.’

See also  मोदी के सहारे उत्तराखंड का दशक बनाने के इरादे, धामी के लिए बढ़ता कर्ज बना सिरदर्द

रितेश ने दी चेतावनी

जान से मारने की साजिश रच रहे लोगों को रितेश ने चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा- ‘मैं उन लोगों को कहूंगा कि मुझ पर हमला करने से पहले सोच लो कि मैं गांधी जी नहीं हूं कि एक गाल पर मारोगे तो दूसरा गाल बढ़ा दूंगा. मुझे या राखी को एक खरोच भी आ गई तो वो हाल करूंगा जो सोच भी नहीं सकते.’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...