Home Breaking News 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार, दिल्ली पुलिस ने 16 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार, दिल्ली पुलिस ने 16 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। तिलक नगर थाना क्षेत्र की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार चोरी का विरोध करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था। आरोपित का नाम बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से महिला के घर से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है, जिसे उसने बुजुर्ग महिला के घर से चुराया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

बेटी बाहर से सामान खरीदने गई थी

गौरतलब है कि बुजुर्ग महिलाएं स्वास्थ्य कारणों से बिस्तर पर ही रहती हैं। रविवार दोपहर उनकी बेटी घर से कुछ सामान खरीदने बाजार गई थी। वहां से वापस आने के बाद जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुई, उसके होश उड़ गए. कमरे में सब कुछ बिखरा हुआ था और उसकी मां के मुंह से खून बह रहा था।

जांच में घर से गायब मिला मोबाइल

जांच करने पर पता चला कि कमरे में रखा मोबाइल फोन गायब था। उसकी मां ने बताया कि एक अनजान युवक आया था। जिसने घर में चोरी करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने जांच के लिए 18 टीमें बनाईं

मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस सक्रिय हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए 18 टीमों का गठन किया गया। इसमें नौ टीमें सीसीटीवी फुटेज की जांच करने गईं और 57 जगहों की जांच की गई। शिनाख्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ठेके में सफाई का काम करता है। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

See also  बवाना में DTC क्लस्टर बस की टक्कर से हुई महिला की मौत, ड्राईवर हुआ फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...