Home Breaking News रेप पीड़िता को 6 महीनों से नहीं मिला इंसाफ, ADG ऑफिस के बाहर खाया जहर, जानें- पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रेप पीड़िता को 6 महीनों से नहीं मिला इंसाफ, ADG ऑफिस के बाहर खाया जहर, जानें- पूरा मामला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में गैंगरेप पीड़ित महिला ने एडीजी ऑफिस में नींद की गोली खा ली. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले गए. वहां महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है. दरअसल, पीड़ित महिला प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की स्थिति जानने पहुंची थी.

पीलीभीत की सुनगाडी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले युवकों ने कुछ समय पहले उसके साथ गैंगरेप किया था. इसी सिलसिले में वह प्रार्थना पत्र लेकर एडीजी ऑफिस यह जानने के लिए पहुंची थी कि मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है या नहीं. उसे लगा कि कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी से हताश होकर महिला ने एडीजी के ऑफिस में नींद की गोली खा ली.

दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप

पीड़ित महिला का आरोप है कि दो लोगों ने गैंगरेप किया है. इस मामले में उसने कई जगह पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वह 6 महीने से कई बार थाने के चक्कर लगा रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को एडीजी ऑफिस पहुंची थी.

Aaj Ka Panchang: होलिका दहन मुहूर्त के साथ पंचांग अनुसार जानें तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल

वहीं, पीड़ित के परिजन का कहना है कि वे सुभाष नगर में रहते हैं. पीड़ित एडीजी कार्यालय में न्याय मांगने के लिए आई थी. सुनवाई न होने पर उसने वहीं पर कुछ खा लिया. पीड़िता से पड़ोस में ही रहने वाला सुरेंद्र और विमल महाजन ने उसके साथ गैंगरेप किया था.

See also  देहरादून: धामी सरकार ने प्रदेश को दिए नौ स्टेडियम, ऊधमसिंह नगर को मिले चार

महिला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है- एसपी सिटी

मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इस तरह की बात सामने आई है कि महिला ने नींद की गोली खा ली है. महिला को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. वह अपने प्रार्थना पत्र के कार्रवाई करने के संबंध में बात करने के लिए आई थी. बाकी के अन्य कारणों के बारे में भी क्लियर किया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...