Home Breaking News दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर दी जान

Share
Share

सहारनपुर। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग लड़की ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद छात्रा आत्मग्लानि में घर से नहीं निकल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

यह माजरा हैं

क्षेत्र के एक गांव निवासी हाईस्कूल की नाबालिग बच्ची के साथ गांव के ही दो युवकों को तमंचे से धमकाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने चार महीने बाद अपने रिश्तेदार को आपबीती सुनाई। लड़की के पिता ने 23 जनवरी को एक ही गांव के दो युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दूसरे समुदाय के आरोपी मुनव्वर ने पांच दिन पहले कोर्ट में सरेंडर किया था. शनिवार को लड़की के माता-पिता और भाई काम पर गए थे। शाम को जब वह घर पहुंचे तो बच्ची मृत अवस्था में पड़ी थी। पिता और ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची रेप की घटना के बाद से घर से बाहर नहीं निकल रही है. प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद गौतम का कहना है कि शव को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

See also  बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले 24 ठिकानों पर CBI रेड, RJD के 4 नेता रडार पर, झारखंड में ED के छापे
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...