नोएडा। जेवर कस्बे में संचालित स्पाइन एंड फिजियो थेरेपी सेंटर पर काम करने वाली दलित युवती ने सेंटर संचालक पर धोखे से रोटी बनाने के बहाने कमरे पर बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पीडिता ने बताया कि वह करीब दो माह से कस्बा स्थित स्पाइन एंड फिजियो थेरेपी सेंटर पर काम करती थी। हरियाणा के पलवल का रहने वाला सेंटर का संचालक मनीष कस्बे में झाझर रोड पर किराये के मकान में रहता है।
संचालक ने सेंटर पर काम करने वाली युवतियों में विश्वास पैदा करने के लिए किसी न किसी बहाने से कमरे पर बुलाना शुरू किया। 19 मार्च को संचालक ने एक व्यक्ति के माध्यम से पीडिता को खाना बनाने के बहाने अपने कमरे पर बुलाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
आरोपित ने किसी को बताने पर पीडिता को जान से मारने की धमकी दी, जिससे डरकर पीडिता ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। आरोपित ने दूसरे दिन भी पीडिता से अश्लील हरकत की जिस पर पीडिता ने शुक्रवार को स्वजन को घटना की जानकारी दी।
स्वजन पीडिता को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चौहान ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपित मनीष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।