Home Breaking News यूपी में Love Jihad: महीने भर किया विवाहिता से रेप, पहनाया बुर्का, पढ़वाया नमाज… अभय निकला आरिफ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में Love Jihad: महीने भर किया विवाहिता से रेप, पहनाया बुर्का, पढ़वाया नमाज… अभय निकला आरिफ

Share
Share

उत्तर प्रदेश (UP) के मिर्जापुर में कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. यहां फोन पर अभय बनकर एक युवक ने प्यार जताया और विवाहिता को ही लेकर घर से चला गया, जहा उसका असली नाम आरिफ खान (Arif Khan) निकला. युवक पर आरोप है कि उसने एक महीने से अधिक समय तक विवाहिता को अपने साथ रखकर रेप किया. किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर विवाहिता अपने घर पहुंची.

युवक पर आरोप है कि वह युवती को बुर्का पहनाने के साथ ही नमाज पढ़ने के लिए कहता था. वहीं अब प्रेमिका के न लौटने पर आरोपी उसके पति को अश्लील वीडियो और तस्वीर वायरल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसे लेकर एसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं. कठोर कार्रवाई की जाएगी.

‘गांव में आकर गोली मारने की धमकी दे रहा आरोपी’

मंगलवार को एसपी से मिलकर पड़री थाना क्षेत्र निवासी युवक ने अपने परिवार की जान बचाने की गुहार लगाई थी. एसपी को सौंपे गए पत्र में अपनी ही पत्नी के प्रेमी से मिल रही धमकी की जानकारी दी गई है. पत्र में बताया कि उसकी पत्नी से कथित प्रेमी अभय मिश्रा बनकर बात करता था, जिसे वह मौका देख भगा ले गया, जहां उसका असली नाम आरिफ खान होने का पता चला, जो बुर्का पहनाकर उसे रखता था. जबरन नमाज पढ़वाना चाहता था. किसी प्रकार घर लौटी विवाहिता का प्रेमी अब पति को गांव में आकर गोली मारने की धमकी दे रहा है.

सिरफिरे ने भाई की आंखों के सामने बहन को जिंदा जला दिया, एकतरफा प्यार में था पागल, किशोरी करती विरोध

मायके से लापता हो गई थी युवती

See also  सेक्टर-31 ब्लड बैंक के पास से नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

पीड़ित युवक उसकी पत्नी 23 मार्च को अपने मायके गई थी. वहीं से वह लापता हो गई थी. खोजबीन के दौरान उसके अंबाला में होने की जानकारी मिली. ज्ञात हुआ कि उससे अभय मिश्रा नामक युवक कुछ दिनों से बात कर रहा था, जो उसे सब्जबाग दिखाकर भगा ले गया है. उसके साथ गई पत्नी, जिसे अभय समझ रही थी वह आरिफ खान निकला, जो मेरी पत्नी को असलहा दिखाकर भयभीत करके अपने कब्जे में रख लिया. उसके साथ अश्लील वीडियो और फोटो बनाया. किसी प्रकार उसके चंगुल से निकली और उसकी पत्नी को फिर अपने साथ ले जाने के लिए धमकी दे रहा है. इसमें बदनाम करने के लिए फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ ही 15 दिन में गांव आकर गोली मारने की धमकी दी है.

पति से बात कर वापस आई- पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि उसने अपना नाम अभय मिश्रा बताया था. वहां जाने पर उसके मुस्लिम होने की जानकारी मिली. वह मुझे बुर्का पहनाता था. इसके अलावा नमाज पढ़ने के लिए भी कहता था. पति से बात होने पर मैं वापस आ गई. एसपी संतोष मिश्र ने पीड़िता और उसके पति से बातचीत कर कहा कि यह लव जिहाद का मामला है. युवक ने पहले अपना नाम अभय मिश्रा बताया था. बाद में उसका असली नाम आरिफ खान निकला. अपने साथ महिला को रख कर रेप करता रहा. पूछताछ के बाद सामने आए तथ्य के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Share
Related Articles