Home Breaking News यूपी और उत्तराखंड पुलिस में रार: महिला की मौत से गुस्सा, बढ़ा तनाव, जानें क्या है मामला और कैसे शुरू हुआ विवाद
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

यूपी और उत्तराखंड पुलिस में रार: महिला की मौत से गुस्सा, बढ़ा तनाव, जानें क्या है मामला और कैसे शुरू हुआ विवाद

Share
Share

हल्द्वानी। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बड़ा बवाल हो गया। कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में बुधवार शाम दबिश देने आई यूपी के मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस और ग्रामीणों के बीच फायरिंग हो गई।

फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से अस्पताल में मौत हो गई। घटना में ठाकुरद्वारा पुलिस के एक दारोगा समेत पांच सिपाही भी घायल हो गए। पुलिस के 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या, बलवा, धमकी और आपराधिक षड़यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ज्येष्ठ ब्लाक उप प्रमुख के घर छिपा था इनामी बदमाश

बुधवार शाम सादी वर्दी में ठाकुरद्वारा पुलिस की टीम दो वाहनों से भरतपुर गांव में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक उप प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंचीं। UP पुलिस को सूचना मिली थी कि डिलारी क्षेत्र के कांकरखेड़ा निवासी 50 हजार का इनामी बदमाश जफर भरतपुर में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर छिपा है।

  • टीम ने जैसे ही आरोपित की तलाश शुरू की, ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
  • इसी दौरान एक गोली गुरताज की पत्नी गुरप्रीत कौर को लग गई। उसे स्वजन मुरादाबाद रोड स्थित अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूपी पुलिस के पांच जवान जख्मी

वहीं ठाकुरद्वारा पुलिस के शिवकुमार, राहुल सिंह, संगम, सुमित राठी व अनिल कुमार घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाया गया।

ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

गुरप्रीत की मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने कुंडा थाने के सामने जसपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी और आप नेता जगतार सिंह बाजवा भी ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठ गए।

  • करीब 400 से 500 ग्रामीण मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर रात 11 बजे तक अड़े रहे और रात तक हाईवे जाम कर बैठे रहे।
  • डीआइजी कुमाऊं नीलेश आंनद भरणे व एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रात में ठाकुरद्वारा पुलिस के अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया तो ग्रामीणों ने हाईवे खोला।
See also  हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दबोचा

खनन माफिया को बचा ले गई भीड़

दो राज्यों का मामला होने के चलते मामले में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए। मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि 13 सितंबर को एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने खनन माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है।

  • बुधवार को ठाकुरद्वारा पुलिस की टीम भरतपुर गांव में 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
  • आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करके जफर को छुड़ा लिया। पांच सिपाहियों को भी गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों ने दारोगा को भी बंधक बनाकर उसका हाथ तोड़ दिया।

यहां समझे किस वक्त क्या हुआ

  • 06:00 बजे- यूपी पुलिस की टीम की काशीपुर के कुंडा थानाक्षेत्र के भरतपुर में दबिश दी
  • 06:30 बजे- गांव में पुलिस व स्थानीय लोगों में टकराव
  • 06: 35 बजे- ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी को लगी गोली, पांच पुलिस वाले घायल
  • 6: 40 बजे- घायल को लेकर स्वजन अस्पताल पहुंचे
  • 06: 50 बजे- महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
  • 07:00 बजे- कुंडा थाने के सामने करीब 400 से अधिक ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया
  • 07:30 बजे- हाईवे जाम के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
  • 08:00 बजे- एसपी व एसडीएम ने ग्रामीणों से की बात
  • 08:20 बजे- पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व पूर्व सांसद बलराज पासी मौके पर ग्रामीणों से मिले
  • 9:04 बजे- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बातचीत कर ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की
  • 9:11 बजे – डीआइजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे मौके पर पहुंचे, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया
  • 10:52 बजे- हाईवे पर नारेबाजी करते रहे ग्रामीण।
  • 11:00 बजे- यूपी पुलिस के 10-12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
  • 11:05 बजे – ग्रामीणों ने जाम खोला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...