Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में चोरी के आरोप में ‘चूहा’ गिरफ्तार, रात को इस अंदाज में देता था घटनाओं को अंजाम
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में चोरी के आरोप में ‘चूहा’ गिरफ्तार, रात को इस अंदाज में देता था घटनाओं को अंजाम

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस ने एक शातिर ‘चूहे’ को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की नकदी, जेवरात, तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोर के पास से क्षेत्र में हुई चोरी के तीन घटनाओं का सामान बरामद हुआ है।

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर जारचा अंडरपास से पुलिस ने वसीम उर्फ चूहा पुत्र अब्दुल अलीम निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया। इसके पास से चोरी के 4 हजार रूपये, 9 जोड़ी बिछुए, दो जोड़ी पायल, चार अंगूठी, तमंचा, कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को तुलसी विहार रेलवे रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र शर्मा के ​क्लीनिक का शटर तोडक़र चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा शिव वाटिका निवासी शिवकुमार की ज्वेलर्स की दुकान तथा वंश वर्मा की दुकान से भी चोरी की घटना हुई थी। आरोपी के पास से इन तीनों घटनाओं का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

See also  HC ने ऑटोमोबाइल कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के FIR को किया रद्द
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...