Home Breaking News संजय मांजरेकर को लेकर रविन्द्र जडेजा ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
Breaking Newsखेल

संजय मांजरेकर को लेकर रविन्द्र जडेजा ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

Share
Share

नई दिल्ली। भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर के बीच लगता है अब सब कुछ ठीक हो गया है। दरअसल जडेजा ने सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर की एक तस्वीर साझा की जिसके बाद उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल रवींद्र जडेजा इंजरी के बाद रिहैब में हैं। वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुके हैं जबकि संजय मांजरेकर इन दिनों भारत में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कॉमेंटेटर की भूमिका में हैं।

गुरुवार को जडेजा ने संजय मांजरेकर की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान माइक पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि फ्रैंड मैं आपको ऑनस्क्रीन देख रहा हूं। उनके इस पोस्ट पर संजय मांजरेकर ने भी फौरन प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हंसते हुए लिखा है कि आपको मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हूं।

एशिया कप में भी दोनों आए थे आमने-सामने

इससे पहले एशिया कप में जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मांजरेकर को रवींद्र जडेजा से बात करनी थी तो उन्होंने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया था। उन्होंने बात करने से पहले जडेजा से इजाजत मांगते हुए कहा था कि क्या आप मुझसे बात करने में कंफरटेबल हैं जड्डू। इस पर जडेजा ने हामी भरी थी और दोनों के बीच फिर बात हुई थी।

2019 वर्ल्ड कप में हुआ था विवाद

2019 वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर और रवींद्र जडेजा के बीच उस वक्त विवाद हो गया था जब मांजरेकर ने जडेजा को बिट्स एंड पीसेस खिलाड़ी बताया था जिसके बाद जडेजा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जडेजा ने लिखा था कि मैंने आपसे ज्यादा मैच खेला है और अभी भी खेल रहा हूं। उन लोगों का सम्मान करना सीखिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है। इस घटना के बाद जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन अब रवींद्र जडेजा ने जो तस्वीर शेयर की है उससे लगता है कि दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है।

See also  राजनीतिक दलों की नो एंट्री, मंगलौर में किसानों की महापंचायत आज, नरेश टिकैत करेंगे संबोधित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...