Home Breaking News West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज में रविन्द्र जडेजा को मिल सकता है आराम, कोहली-बुमराह भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
Breaking Newsखेल

West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज में रविन्द्र जडेजा को मिल सकता है आराम, कोहली-बुमराह भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

Share
Share

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। भारत को शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार को होगी, लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है कि टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने की इंजरी को मैनेज करने के लिए वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल के कोविड-19 पाजिटिव होने के बाद उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने पर सस्पेंस बन गया है। भारत को कैरेयिबाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के ठीक बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।

क्रिकबज के मुताबिक रवींद्र जडेजा को अपने घुटने की चोट से निपटने के लिए आराम देने का फैसला किया गया है जिससे कि वो आगे होने वाले सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट रहें। रवींद्र जडेजा टीम के बेहतरीन आलराउंडर हैं और आगे एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे अहम टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है जिसके लिए उनका टीम में होना बेहद जरूरी है और इन सबको देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट या सेलेक्टर्स किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा आइपीएल 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद टीम से बाहर चल रहे थे। इस दौरान वो न्यूजीलैंड, श्रीलंका व साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। फिट होने के बाद वो भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे जहां टेस्ट मैच के अलावा टी20 व वनडे सीरीज में खेले थे। टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के लिए शतकीय पारी भी खेली थी और 104 रन बनाए थे तो वहीं वनडे व टी20 सीरीज के दो-दो मैच खेले थे। भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।

See also  इन भारतीय क्रिकेटर्स ने भी विराट कोहली से पहले खेले हैं देश के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट, जानिए पूरी डिटेल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...