Home Breaking News उडुपी : जिस कॉलेज में हिजाब को लेकर हुआ विवाद, उसी के निकट हथियारों सहित रज्जाब और अब्दुल गिरफ्तार
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उडुपी : जिस कॉलेज में हिजाब को लेकर हुआ विवाद, उसी के निकट हथियारों सहित रज्जाब और अब्दुल गिरफ्तार

Share
Share

बंगलौर। कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच पुलिस ने एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया. दरअसल, उडुपी जिले के कुंडापुर में पुलिस ने सरकारी पीयू कॉलेज के पास ‘घातक हथियार’ ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तीन अन्य लोग पुलिस के चंगुल से फरार हो गए. गिरफ्तार लोगों की पहचान अब्दुल मजीद और रजब के रूप में हुई है। दोनों आरोपित कुंडापुर के पास गांव गंगोली के रहने वाले हैं, इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें कि इस जगह पर छात्रों का हिजाब विवाद चल रहा है, जो स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध से पैदा हुआ था।

कुछ दिन पहले राहुल ने इस मामले में ट्वीट कर सरकार को घेरा था. बसंत पंचमी पर राहुल गांधी ने हैशटैग सरस्वती पूजा के साथ ट्वीट किया और लिखा, ‘हम छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं, मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं. वह भेद नहीं करती।’

कर्नाटक में, कांग्रेस विधायक ने कल विधानसभा में हिजाब पहनने की धमकी दी और सरकार को स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध पर कार्रवाई करने की चुनौती दी। कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने कहा, ‘हम हिजाब के रंग को स्कूल ड्रेस के रंग के हिसाब से एडजस्ट करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिजाब पहनना बंद नहीं करेंगे. मैं भी हिजाब पहनकर विधानसभा में जाऊंगा और अगर सरकार इसे रोक सकती है तो रोक दीजिए. गौरतलब है कि इस मामले में सभी की निगाहें कर्नाटक हाई कोर्ट पर भी हैं, जहां मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होनी है.

See also  अभी अभी यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 3 मौतें 2 घायल

आपको बता दें कि यह विवाद कर्नाटक के उडुपी जिले के सरकारी पीयू कॉलेज में मुस्लिम समुदाय की छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने के बाद शुरू हुआ था. हिजाब पहनने वाली लड़कियों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प चुनने को कहा गया। लड़कियों ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...