Home Breaking News धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़ी RCB टीम, 13 रनों से चटाई धूल
Breaking Newsखेल

धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़ी RCB टीम, 13 रनों से चटाई धूल

Share
Share

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मुकाबले में एमसीए के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। चेन्नई के कप्तान धौनी से टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। 20 ओवर में चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच पाई। 13 रन से मैच जीतकर लगातार तीन हार का सिलसिला बैंगलोर ने खत्म किया।

चेन्नई की हार, कान्वे की फिफ्टी बेकार 

लगातार दूसरे मुकाबले में डेवोन कान्वे और रितुराज गायकवाड ने तेज शुरुआत की। 174 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 51 रन बना डाले। शाहबाज अहमद ने रितुराज को 28 रन पर आउट कर टीम के पहली सफलता दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पहले ही ओवर में रोबिन उथप्पा को 1 रन पर प्रभु देसाई के हाथों कैच करवाया। मैक्सवेल ने 10 रन पर अंबाती रायुडू को 10 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया

लगातार दूसरे मुकाबले में चेन्नई के कान्वे ने अर्धशकीय पारी खेली। 33 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के जमाते हुए उन्होंने पचास रन पूरे किए। 56 रन की पारी खेलने के बाद बड़ा शाट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर शाहबाज को कान्वे अपना कैच दे बैठे। महज 3 रन बनाकर रवींद्र जडेजा अपना विकेट हर्षल पटेल की गेंद पर गंवा बैठे। विराट कोहली ने उनका कैच लपका। पहले मोइन अली 34 रन के स्कोर पर हर्षल के शिकार बने इसके बाद 2 रन पर खेल रहे जोस हेजलवुड ने महेंद्र सिंह धौनी को बाउंड्री पर कैच करवाया।

See also  जसप्रीत बुमराह के साथ हुई बहस पर पहली बार बोले मार्को यानसन, कहा- मैं किसी से दबना नहीं चाहता

IFrameबैंगलोर की पारी, लोमरोर ने खेली 42 रनों की पारी

बैंगलोर की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली ने किया। दोनों ने पावरप्ले में 57 रन जोड़े लेकिन 8वें ओवर में आरसीबी को पहला झटका लगा जब डुप्लेसिस को मोइन अली ने जडेजा के हाथों कैच करा दिया। रन आउट के रूप में बैंगलोर को दूसरा झटका लगा। मैक्सवेल 3 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। तीसरे विकेट के रूप में कोहली को मोइन अली ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 30 रन बनाए।

टीम को चौथा झटका पाटीदार के रूप में लगा। उन्हें 21 रन के निजी स्कोर पर प्रिटोरियस ने मुकेश के हाथों कैच कराया। 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर आरसीबी को लगातार दो झटक लगे। पहले महिपाल 42 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी गेंद पर हसरंगा बिना खाता खोले आउट हो गए। दोनों को महेश तीक्ष्णा ने आउट किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी को एक और झटका लगा जब शहबाज 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तीक्ष्णा ने बोल्ड कर दिया।

चेन्नई एक बदलाव, बिना बदलाव उतरी बैंगलोर

चेन्नई की टीम ने एक बदलाव जबकि बैंगलोर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। चेन्नई ने मिचेल सेंटनर के स्थान पर मोइन अली को शामिल किया है।

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन-

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कान्वे, मोइन अली, राबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान) रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश तीक्ष्णा

बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वानिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

See also  पूर्व इंग्लिश कप्तान ने टेस्ट और टी-20 को लेकर कही यह बड़ी बात

बैंगलोर की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर जबकि चेन्नई की टीम 6 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है। पिछले मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने जहां शानदार फार्म में चल रही हैदराबाद की टीम को हराया था तो वहीं आरसीबी को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

टीम लगातार तीन मुकाबला हार चुकी है और यदि उसे प्लेआफ की दौड़ में रहना है तो सीएसके के खिलाफ इस मुकाबले में उसे जीत दर्ज करनी होगी। विराट कोहली के बल्ले से पहला अर्धशतक निकलना टीम के लिए अच्छी खबर लाया है। हालांकि फाफ डु प्लेसिस का बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत हैं। इस मैच में जीत के लिए टीम को अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी दम दिखाना होगा।

दूसरी तरफ चेन्नई की कमान एक बार फिर से कैप्टन कूल धौनी ने संभाल ली है। उनके कप्तानी संभालते ही टीम नए जोश में नजर आ रही है। पिछले मैच में गायकवाड़ और कान्वे की जोड़ी ने हैदराबाद की गेंदबाजी को चारों खाने चीत कर दिया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकार्डतोड़ 182 रन जोड़े थे। इस मैच में भी उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी।

सीएसके की गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में युवा मुकेश चौधरी ने 4 विकेट लिए और बताया कि वो बड़े मंच पर प्रदर्शन करना जानते हैं। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस और महेश तीक्ष्णा भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...