Home Breaking News Realme GT Neo होगा MediaTek Dimensity 1200 ​प्रोसेसर वाला कंपनी ने दिया हिंट, दुनिया का पहला स्मार्टफोन
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

Realme GT Neo होगा MediaTek Dimensity 1200 ​प्रोसेसर वाला कंपनी ने दिया हिंट, दुनिया का पहला स्मार्टफोन

Share
Share

नई दिल्ली। Realme ने हाल ही में चीन में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme GT लॉन्च किया है जो कि Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT Neo को लेकर भी टीजर जारी किया गया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि Realme GT Neo जल्द ही बाजार में लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट या फीचर्स को लेकर घोषणा नहीं की है। लेकिन यह जरूर स्पष्ट किया है कि यह स्मार्टफोन फास्ट होने के साथ ही सरप्राइजिंग परफॉर्मेंस की सुविधा प्रदान करेगा। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि Realme GT Neo को MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है।

अगर Realme GT Neo को MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर पर पेश किया जाता है तो यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह केवल कंपनी का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी पहला स्मार्टफोन होगा। इस प्रोसेसर को जनवरी 2021 में हाई एंड 5G चिपसेट के रूप में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही चर्चाएं जारी कि इस चिपसेट पर आधारित पहला स्मार्टफोन क्वार्टर 2 की शुरुआत में या फिर अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi और OnePlus भी इस प्रोसेसर पर आधारित स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं।

हाल ही में लॉन्च किए गए Realme GT 5G की बात करें तो इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,799 यानि करीब 34,000 रुपये है। जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 3,299 यानि लगभग 37,000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह पहली बार 10 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा और यूजर्स इसे ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

See also  उत्तरकाशी में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता गई मापी

Realme GT 5G को Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 64MP का ट्रिपल​ रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...