Home Breaking News बहराइच में 90 मदरसों और 24 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द! छात्रों की अपार आईडी ना बनाने पर कार्रवाई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहराइच में 90 मदरसों और 24 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द! छात्रों की अपार आईडी ना बनाने पर कार्रवाई

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी कार्ड न बनवाने वाले 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन को पत्र लिखा है. इसके अलावा बहराइच प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के 24 स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए इन विद्यालयों को नोटिस भी जारी किया है.

क्या है मामला?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों की डिजिटल पहचान बनाने और उनके शैक्षिक दस्तावेज एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के विद्यालयों को छात्रों की ‘अपार’ आईडी (APAAR ID) बनाने के निर्देश दिए हैं. अपार आईडी बनने के बाद सभी छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज एक ही स्थान पर डिजिटल रूप से उपलब्ध हो जाएंगे.

क्या कहते हैं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी?

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार जिले के 301 मान्यता प्राप्त मदरसों को पत्र लिखकर अपार आईडी बनवाने के लिए कहा जा रहा था, जिसमें से 90 मदरसों ने अपार आईडी बनवाने की दिशा में कोई कार्य शुरू नहीं किया है. इसलिए उन्होंने जिले के इन 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी दिया नोटिस

जिले के मदरसों के साथ ही जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित 24 विद्यालयों को भी अपार आईडी न बनवाने पर मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है. जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि शासन द्वारा स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनवाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन जिले के 306 माध्यमिक विद्यालयों में से दो दर्जन विद्यालयों ने अभी तक अपार आईडी नहीं बनवाई है, जिसके लिए उन्होंने इन विद्यालयों की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया है.

See also  आधार बेस्ड e-KYC ट्रांजैक्शन नवंबर में बढ़ा जोरदार, लोग तेजी से करने लगे हैं इ्स्तेमाल, जानें पूरी बात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...