Home Breaking News Real Estate पर बैंक लोन का रिकॉर्ड बढ़ा, जुलाई में 28 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा: आरबीआई
Breaking Newsव्यापार

Real Estate पर बैंक लोन का रिकॉर्ड बढ़ा, जुलाई में 28 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा: आरबीआई

Share
Share

Loan on Real Estate: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक, जुलाई में बैंकों का कर्ज 38 फीसदी बढ़कर 28 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें हा​उसिंग और कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर दोनों शामिल है. आरबीआई रियल एस्टेट सेक्टर पर कर्ज डाटा और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के नए डाटा से स्पष्ट हुआ है कि रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है.

वहीं प्रमुख शहरों में हाउस प्रोजेक्ट यह बताता है कि भारत में घरों की डिमांड भी बढ़ रही है, जिस कारण कई शहरों में घरों की कीमत बढ़ चुकी है. इसमें मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं.

बैंकों ने रियल एस्टेट सेक्टर को दिया रिकॉर्ड कर्ज 

आरबीआई के सेक्टोरल डिप्लॉयमेंट ऑफ बैंक क्रेडिट डाटा के मुताबिक, जुलाई में प्राथमिक क्षेत्र के आवास समेत रियल एस्टेट सेक्टर में बकाया लोन सालाना 37.4 प्रतिशत बढ़कर 24.28 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. वहीं कमर्शियल प्रॉपर्टी पर बैंकों का बकाया 38.1 फीसदी बढ़कर 4.07 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. एनारॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर पर कर्ज की इतनी बढ़ोतरी बड़े पैमाने पर मांग को दर्शाता है.

‘साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं…’, प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

क्यों बढ़ी इतनी मांग 

एनारॉक के चेयमैन ने कहा कि पिछले साल कमर्शियल सेक्टर महामारी से जूझ रहा था, क्योंकि लोगों द्वारा घरों की मांग कम हुई थी. वहीं नियोक्ताओं ने कार्यालय से पूर्ण काम बंद कर घर से काम या हाइब्रिड मॉडल का अपनाया था. हालांकि जैसे ही स्थिति समान्य हुई है कर्मचारी कार्यालय लौटे हैं और अच्छी गुणवत्ता की मांग बढ़ गई है. ऐसे में कमर्शियल ऑफिस की संख्या में इजाफा हुआ है.

See also  दिल्ली-गाजियाबाद और गुरुग्राम में छापेमारी जारी, क्या किशलय पांडे का योग गुरु खोलेगा कालेधन के राज?

घरों की कीमत में इजाफा 

आरबीआई डेटा के मुताबिक, आल इंडिया एचपीआई ग्रोथ साल दर साल 2023-24 की पहली तिमाही में 5.1 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो पिछली तिमाही में 4.6 फीसदी और एक साल पहले 3.4 फीसदी थी. पुरी ने कहा कि 2022 में टॉप 7 शहरों में आवास की बिक्री पहले ही पिछले साल की तुलना में 63 प्रतिशत तक पहुंच गई है. उन्होंने ने कहा कि होम लोन की ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद मांग कम नहीं हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...