Home Breaking News पाकिस्तान पर Airstrike के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP ने सभी जिलों की पुलिस को दिया ये निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पाकिस्तान पर Airstrike के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP ने सभी जिलों की पुलिस को दिया ये निर्देश

Share
Share

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पीओके में चलाए जा रहे नौ आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर नेस्तोनाबूत कर दिया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश में एहतियात बरतते हुए सभी जिलों में लोगों को सावधान रहने का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे प्रदेश में बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही प्रदेश में आज 7 मई को युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी करवाई जाएगी.

पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद यूपी अलर्ट मोड पर है. डीजीपी ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सरकारी प्रतिष्ठान से लेकर भीड़ वाली जगह पर निगरानी सहित सतर्कता बरतने को कहा गया है.
डीजीपी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत की जाए.

यूपी में रेड अलर्ट जारी

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश की पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है और पूरी तरह से तैयार, सुसज्जित हैं. भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की. सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया. जिसके तहत आतंकियों के नौ बड़े ठिकानों को तबाह किया गया है. इसमें जैश ए मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर ए तैयबा का ठिकाना मुरीदके भी शामिल हैं.

See also  बीजेपी के कद्दावर नेता चौधरी शेर सिंह बने गेल इंडिया के निदेशक

बता दें कि इस बीच यूपी में आज सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी, इसके लिए प्रदेश के 17 जिलों को चिन्हित किया गया है. इन जिलों को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है. जिन्हें कैटेगरी A,B और C का नाम दिया गया है. ये मॉक ड्रिल आज बुलंदशहर (नरोरा) बागपत, मुजफ्फरनगर, आगरा, इलाहाबाद (प्रयागराज) , बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब (लखनऊ), मुगलसराय (चंदौली जिला) और सरसावा (सहारनपुर) जैसी जगहें शामिल हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

पाकिस्तान में भारतीय सेना के एयर-स्ट्राइक के बाद PCB का बयान, PSL को लेकर बड़ी जानकारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर...