Home Breaking News Thar में लाल बत्ती और हाथ में पिस्टल…एक ने पहनी पुलिस की वर्दी, वीडियो हुआ वायरल तो पहुंचे हवालात
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Thar में लाल बत्ती और हाथ में पिस्टल…एक ने पहनी पुलिस की वर्दी, वीडियो हुआ वायरल तो पहुंचे हवालात

Share
Share

नोएडा। सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए युवक का वीडियो प्रसारित हुआ है। वीडियो नोएडा के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। यूजर ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कमिश्नरेट पुलिस से की है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने संबंधित कोतवाली पुलिस से वीडियो की जांच करने और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पुलिस से रिटायर हैं अशोक के पिता

प्रसारित फोटो में आरोपित पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि प्रसारित वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान होशियारपुर के अशोक यादव के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि अशोक के पिता पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। पिता की वर्दी पहनकर अशोक ने वीडियो बनाया था। वीडियो में दिख रहा हथियार खिलौनानुमा है।

हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल लाइन हाजिर

उधर, नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल बिशन मावी और कांस्टेबल पुष्पेंद्र को अपर पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों पर काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने की शिकायतें शीर्ष अधिकारियों को मिली थीं।

जांच में आरोप सही पाए गए और दोनों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इससे पहले गांजा तस्कर को पैसे लेकर छोड़ने के मामले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर-57 चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। मामले में प्रसारित वीडियो में रिश्वत लेते दिख रहे कांस्टेबल सोनू को गिरफ्तार भी किया गया था।

See also  तो इस दिन मिलेगा 30 हजार किसानों को मुआवजा यमुना प्राधिकरण की तरफ से आया बड़ा अपडेट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...