देहरादून: पुलिस विभाग ने रैंकर्स भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम दो साल बाद जारी कर दिए हैं। विभाग ने अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है। जिन प्रश्नों पर अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति दायर की गई थी, उनमें संशोधित व विलोपित (हटाना) किया गया है। इससे कुछ अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हुए हैं।
फरवरी 2021 में रैंकर्स भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की थी
पुलिस विभाग ने हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के रिक्त पदों को भरने के लिए फरवरी 2021 में रैंकर्स भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए लिखित परीक्षा की जिम्मेदारी यूकेएसएसएससी को दी गई।
आयोग ने 21 फरवरी को परीक्षा आयोजित की। इसमें कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर (दारोगा) बनने के लिए 10,500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा का परिणाम मार्च 2021 में घोषित किया गया।
1350 पुलिसकर्मियों ने हेड कांस्टेबल और 650 ने दारोगा पद के लिए परीक्षा पास की। इसके बाद अप्रैल 2021 में मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई।
इस बीच दारोगा पद के लिए परीक्षा पास करने वाले पांच पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया कि उनके चार प्रश्नों के सही उत्तर को आयोग ने गलत ठहरा दिया है। इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके बाद सितंबर 2021 में हाईकोर्ट के आदेश पर दारोगा पद के लिए हुई परीक्षा का परिणाम रोक दिया गया।
बीती 11 जुलाई को हाईकोर्ट ने याचिका को निस्तारित कर भर्ती प्रक्रिया ले रोक हटा दी। कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बने वाले पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग तो पूरी हो चुकी है, लेकिन कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल से दारोगा बनने वाले 138 पुलिस जवानों का परिणाम अभी लटका हुआ था।
आयोग जल्द करेगा भर्ती कैलेंडर जारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्तियों का कैलेंडर जारी करने जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि रद हुई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने की तैयारी है। इसके लिए आयोग शुक्रवार को कैलेंडर जारी कर सकता है।
इसी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाओं की अधिसूचना जारी कर उनका आयोजन किया जाएगा। बता दें, आयोग ने आठ परीक्षाओं का दोबारा परीक्षण कराया था, जिसमें से स्नातक स्तरीय, वन दारोगा और सचिवालय रक्षक परीक्षा रद कर दी थी। बाकी परीक्षाओं के लिए पूर्व में आयोग ने जो घोषणा की थी, उसी हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।