ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अपने फ्लैट आवंटियों को बड़ी राहत दे दी है। प्राधिकरण बोर्ड ने बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को मंजूरी दे दी है।
अब यह ओटीएस तीन माह के लिए लागू होगी, जिससे प्रीमियम, अतिरिक्त प्रतिकर व लीज डीड विलंब शुल्क पर लगी पेनल्टी से राहत मिल जाएगी।
2173 फ्लैट खरीदारों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। प्राधिकरण को लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। प्राधिकरण ने इसके लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय दिया है।
रखा गया ओटीएस का प्रस्ताव
प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की तरफ से पिछले दिनों हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का प्रस्ताव रखा गया। विभाग की तरफ से बोर्ड को बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना लागू करने से 2173 बहुमंजिला फ्लैटों की लीज डीड होने निष्पादित होने का अनुमान है।
प्राधिकरण को मिल सकती है साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की बकाया धनराशि
इससे प्राधिकरण को करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की बकाया धनराशि भी प्राप्त हो सकती है। बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
ओटीएस के लागू होने प्रीमियम की बकाया धनराशि और प्रतिकर पर पेनल्टी से राहत और लीज डीड के विलंब शुल्क की धनराशि पर 40 से 80 फीसदी (60 वर्ग मीटर तक के फ्लैट) और 20 से 40 फीसदी (60 वर्ग मीटर से अधिक) की राहत मिल जाएगी।
हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात, बर्फ की सफेद चादर में ढकी पहाड़ी
यमुना प्राधिकरण ने सात संस्थागत भूखंडों का किया आवंटन
यमुना प्राधिकरण ने सात संस्थागत भूखंडों का आवंटन किया है। इन भूखंडों का आरक्षित मूल्य 35 करोड़ 54 लाख 79 हजार 560 रुपये था, जबकि भूखंडों की बोली से प्राधिकरण को 37 करोड़ 92 लाख 82 हजार 560 रुपये मिलेंगे। दो भूखंड नर्सिंग होम, तीन भूखंड नर्सरी स्कूल, एक धार्मिक स्थल व एक वोकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए आवंटित किया गया है।
ओटीएस योजना में हुए 425 आवेदन
यमुना प्राधिकरण की 31 अगस्त को समाप्त हुई एक मुश्त समाधान योजना में 425 लोगों ने आवेदन किया है। इस योजना में आवेदकों को दंडात्मक ब्याज से राहत देते हुए बकाया राशि पर साधारण ब्याज लिया जाएगा। प्राधिकरण को आवंटियों से करीब सौ करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन गोरखपुर प्राधिकरण के बनाए गए वीसी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का vc बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार रात उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भूलेख, उद्यान विभाग, किसान आबादी, वाणिज्यिक, मार्केटिंग आदि प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
पिछले वर्ष 27 सितंबर को उन्होंने एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभाली थी। उससे पहले वह मुरादाबाद के सीडीओ पद पर तैनात थे। उनकी जगह अभी प्रदेश सरकार ने किसी को जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।