Home Breaking News 2200 फ्लैट खरीदारों को राहत, अथॉरिटी ने लागू की ओटीएस योजना; कैसे मिलेगा फायदा
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

2200 फ्लैट खरीदारों को राहत, अथॉरिटी ने लागू की ओटीएस योजना; कैसे मिलेगा फायदा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अपने फ्लैट आवंटियों को बड़ी राहत दे दी है। प्राधिकरण बोर्ड ने बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को मंजूरी दे दी है।

अब यह ओटीएस तीन माह के लिए लागू होगी, जिससे प्रीमियम, अतिरिक्त प्रतिकर व लीज डीड विलंब शुल्क पर लगी पेनल्टी से राहत मिल जाएगी।

2173 फ्लैट खरीदारों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। प्राधिकरण को लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। प्राधिकरण ने इसके लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय दिया है।

रखा गया ओटीएस का प्रस्ताव

प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की तरफ से पिछले दिनों हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का प्रस्ताव रखा गया। विभाग की तरफ से बोर्ड को बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना लागू करने से 2173 बहुमंजिला फ्लैटों की लीज डीड होने निष्पादित होने का अनुमान है।

प्राधिकरण को मिल सकती है साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की बकाया धनराशि

इससे प्राधिकरण को करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की बकाया धनराशि भी प्राप्त हो सकती है। बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

ओटीएस के लागू होने प्रीमियम की बकाया धनराशि और प्रतिकर पर पेनल्टी से राहत और लीज डीड के विलंब शुल्क की धनराशि पर 40 से 80 फीसदी (60 वर्ग मीटर तक के फ्लैट) और 20 से 40 फीसदी (60 वर्ग मीटर से अधिक) की राहत मिल जाएगी।

हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात, बर्फ की सफेद चादर में ढकी पहाड़ी

यमुना प्राधिकरण ने सात संस्थागत भूखंडों का किया आवंटन

See also  ग्रेटर नोएडा में टेंट के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां

यमुना प्राधिकरण ने सात संस्थागत भूखंडों का आवंटन किया है। इन भूखंडों का आरक्षित मूल्य 35 करोड़ 54 लाख 79 हजार 560 रुपये था, जबकि भूखंडों की बोली से प्राधिकरण को 37 करोड़ 92 लाख 82 हजार 560 रुपये मिलेंगे। दो भूखंड नर्सिंग होम, तीन भूखंड नर्सरी स्कूल, एक धार्मिक स्थल व एक वोकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए आवंटित किया गया है।

ओटीएस योजना में हुए 425 आवेदन

यमुना प्राधिकरण की 31 अगस्त को समाप्त हुई एक मुश्त समाधान योजना में 425 लोगों ने आवेदन किया है। इस योजना में आवेदकों को दंडात्मक ब्याज से राहत देते हुए बकाया राशि पर साधारण ब्याज लिया जाएगा। प्राधिकरण को आवंटियों से करीब सौ करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।

ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन गोरखपुर प्राधिकरण के बनाए गए वीसी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का vc बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार रात उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भूलेख, उद्यान विभाग, किसान आबादी, वाणिज्यिक, मार्केटिंग आदि प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

पिछले वर्ष 27 सितंबर को उन्होंने एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभाली थी। उससे पहले वह मुरादाबाद के सीडीओ पद पर तैनात थे। उनकी जगह अभी प्रदेश सरकार ने किसी को जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

एनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौर सिटी 2 में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, आसमान तक उठी लपटें

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसायटी के समीप फर्नीचर की...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...