नोएडा : फेस तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक डंपिग ग्राउंड में मंगलवार सुबह तीन बजे के करीब गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना डायल 112 पर मिली। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मौके पर खून और खाल सहित गोवंश के अवशेष मिले। जैसे-जैसे गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली, मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हिदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
गढ़ी चौखंडी गांव के करीब चार दर्जन लोग सुबह जुटे और विरोध करने लगे। मामला बढ़ता देख करीब तीन कोतवाली के पुलिसकर्मी और जोन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत कराया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर चार टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-67 ट्रांसपोर्ट नगर के पास डंपिग ग्राउंड हैं। यहां आसपास के लोग लंबे समय से कूड़ा डाल रहे हैं। मंगलवार सुबह एक स्थानीय युवक ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राउंड के पास गोवंश के अवशेष पड़े हैं। इसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। डीसीपी ने बताया कि मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर अवशेष के नमूने लिए गए हैं और इसे लैब भेजा गया है। जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई होगी। सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। जल्द ही आरोपित को दबोच लिया जाएगा।