Home Breaking News नोएडा फेस तीन कोतवाली क्षेत्र में डंपिग ग्राउंड में मिले गोवंश के अवशेष, विरोध
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा फेस तीन कोतवाली क्षेत्र में डंपिग ग्राउंड में मिले गोवंश के अवशेष, विरोध

Share
DJH Èð¤Á-x ·¤ôÌßæÜè ÿæð˜æ ×𢠻ôß¢àæ ·ð¤ ¥ßàæðá ç×ÜÙð ·¤è âê¿Ùæ ·ð¤ ÕæÎ ƒæÅUÙæ SÍÜ ÂÚU ÂãU颿èÐ âõ. çÙßæâè
Share

नोएडा : फेस तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक डंपिग ग्राउंड में मंगलवार सुबह तीन बजे के करीब गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना डायल 112 पर मिली। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मौके पर खून और खाल सहित गोवंश के अवशेष मिले। जैसे-जैसे गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली, मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हिदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

गढ़ी चौखंडी गांव के करीब चार दर्जन लोग सुबह जुटे और विरोध करने लगे। मामला बढ़ता देख करीब तीन कोतवाली के पुलिसकर्मी और जोन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत कराया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर चार टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-67 ट्रांसपोर्ट नगर के पास डंपिग ग्राउंड हैं। यहां आसपास के लोग लंबे समय से कूड़ा डाल रहे हैं। मंगलवार सुबह एक स्थानीय युवक ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राउंड के पास गोवंश के अवशेष पड़े हैं। इसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। डीसीपी ने बताया कि मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर अवशेष के नमूने लिए गए हैं और इसे लैब भेजा गया है। जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई होगी। सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। जल्द ही आरोपित को दबोच लिया जाएगा।

See also  युवक की अश्लील वीडियो बनाकर युवती कर रही ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...