Home Breaking News अपहरण के 18वें दिन मिली लेखपाल की लाश के अवशेष; संदिग्ध से पूछताछ के बाद नाले से सिर और कपड़े बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अपहरण के 18वें दिन मिली लेखपाल की लाश के अवशेष; संदिग्ध से पूछताछ के बाद नाले से सिर और कपड़े बरामद

Share
Share

 बरेली। लेखपाल मनीष कश्यप का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। रविवार दोपहर को उनका कंकाल और कपड़े नाले से बरामद किए गए। हत्या क्यों की गई, इसका जवाब तलाशने के लिए पुलिस एक आरोपित से पूछताछ कर रही है।

इससे इतर, मनीष के स्वजन का कहना था कि वह खल्लपुर गांव में 250 बीघा के जमीन घोटाले का राजफाश करने वाले थे। रिपोर्ट जमा करने वाले दिन उनका अपहरण कर लिया गया। इस पर जिला प्रशासन ने जांच कराई, जिसमें एडीएम दिनेश कुमार ने कहा था कि किसी घोटाले की पुष्टि नहीं हुई।

लापता हो गए थे मनीष कश्यप

मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में लेखपाल थे। 27 नवंबर की शाम को तहसील से बस्ता (प्रपत्रों का बैग) लेकर निकले मगर, घर नहीं पहुंचे। अगले दिन थाने पहुंचे स्वजन ने आरोप लगाया कि खल्लपुर गांव में कुछ लोग मनीष को धमका रहे थे। वह जमीन घोटाला खोलने वाले थे। एक सप्ताह पहले उन्होंने परिवार के सदस्यों को बताया कि घोटाला खोलने से कुछ अधिकारी नाराज हैं इसलिए ट्रांसफर करने की तैयारी में हैं। ऐसे कई गंभीर आरोप लगाकर स्वजन डीएम रविंद्र कुमार से मिले थे। जिसके बाद जांच बैठी मगर, खल्लपुर गांव में किसी सरकारी जमीन पर कब्जे या घोटाले की बात सिद्ध नहीं हुई।

अपहरण की दर्ज थी प्राथमिकी

इसके बाद मनीष की मां मोरकली की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर अपहरण की प्राथमिकी हुई। उन्हें फरीदपुर थाना पुलिस पर साठगांठ का शक था इसलिए एसएसपी ने विवेचना फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर को सौंप दी थी।

पुलिस के अनुसार, मनीष के मोबाइल फोन व कुछ अन्य सुराग के आधार पर शनिवार को शहर से सटे मिर्जापुर गांव के एक युवक को पकड़ा गया। उसने स्वीकारा कि 27 नवंबर को फरीदपुर से निकलते समय मनीष को अर्टिगा कार में खींच लिया था। अपहरण कर उन्हें बंधक बनाया। उनके स्वजन से फिरौती वसूलने की तैयारी थी मगर, फंसने की आशंका होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी निशादेही पर मिर्जापुर गांव के नाले से कंकाल व मनीष के कपड़े बरामद कर लिए गए।

See also  उन्नाव कांड का यूपी पुलिस ने किया राजफाश, दो आरोपित गिरफ्तार; एकतरफा प्रेम में किशोरियों की हत्या

पुष्टि के लिए कराएंगे शव का डीएनए

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पकड़े गए युवक से पता चला कि शव मनीष का है। इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच भी कराएंगे। घटना का कारण जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। उसके घर से लेखपाल का जला हुआ बस्ता व कुछ अधजले प्रपत्र भी बरामद किए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...