Home Breaking News रिजर्व बैंक ने खरीदा 3000 Kg सोना, जानिए RBI के पास कितना गोल्ड
Breaking Newsव्यापार

रिजर्व बैंक ने खरीदा 3000 Kg सोना, जानिए RBI के पास कितना गोल्ड

Share
Share

सोने के दामों में भले ही तेज उछाल देखने को मिली हो लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 में 3 टन सोने की खरीदारी की है और आरबीआई के पास सोने का रिजर्व बढ़कर 790.2 टन हो चुका है. वर्ल्ड गोल्ड काउसिंल के हवाले से जानकारी सामने आई है.

वर्ल्ड गोल्ड काउसिंल के मुताबिक आरबीआई के इस खरीदारी के बाद दुनिया का 8 फीसदी सोने का रिजर्व अब भारत के पास है. डाटा के मुताबिक 2022 की पहली तिमाही में भारत के पास कुल 760.42 टन सोना था. दूसरी तिमाही के खत्म होने पर 767.89 टन, तीसरी तिमाही के खत्म होने पर 785.35 टन और 2022 की चौथे तीमाही के खत्म होने पर 787.40 टन सोने का रिजर्व था. यानि बीते एक साल में आरबीआई ने 30 टन के करीब सोना खरीदा है.

UP PCS 2022 का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में 8 लड़कियों ने मारी बाजी, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

वैश्विक तनाव (Global Tension) के चलते ग्लोबल फाइनैंशियल मार्केट ( Global Financial Market) में उठापटक को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने बेहतर रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए सोने की जबरदस्त खऱीदारी की है. आपको बता दें जून 2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच आरबीआई ने 33.9 टन सोने की खरीदारी की थी. 2021-22 में आरबीआई ने करीब दोगुनी यानि 65 टन सोने की खरीदारी की है. अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2022 के बीच आरबीआई ने 132.34 टन सोने की खरीदारी की है. वहीं भारतीयों के पास करीब 25,000 टन सोना है.

आरबीआई के गोल्ड होल्डिंग के वैल्यू पर नजर डालें तो ये 45.20 बिलियन डॉलर का हो गया है. आरबीआई के मुताबिक सेंट्रल बैंक के गोल्ड वैल्यू बढ़ने की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल के साथ उसके द्वारा खरीदार गया अतिरिक्त सोना है. तो रुपये में डॉलर के खिलाफ आई कमजोरी के चलते भी वैल्यू बढ़ा है. हाल के दिनों में एक बात देखने को आई है कि दुनियाभर के सभी सेंट्रल बैंक आर्थिक उठापटक के मद्देनजर सोने की खरीदारी करने में जुटे हैं. और इस कड़ी में आरबीआई भी शामिल है.

See also  दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में IED मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी की गई, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...