Home Breaking News ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण वर्क सर्किल दो के जिम्मेदार अधिकारी करा रहे हैं वैदपुरा गांव में अवैध निर्माण–श्याम सिंह भाटी
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण वर्क सर्किल दो के जिम्मेदार अधिकारी करा रहे हैं वैदपुरा गांव में अवैध निर्माण–श्याम सिंह भाटी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा —ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र वैदपुरा गांव में भूमाफियाओं द्वारा अवैध विला बनाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है इस अवैध निर्माण की शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है लेकिन वर्क सर्कल 2 के जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों को दरकिनार करते हुए भूमाफियाओं के इस काम में पूरा सहयोग कर रहे हैं जिससे यह धंधा इस क्षेत्र में बहुत तेजी से चल रहा है इस मामले का ताजा उदाहरण वैदपुरा गांव के खसरा नंबर 333, 334, 335 का है। इस जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से विला बनाने का काम किया जा रहा है और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान को प्रभावित किया जा रहा है लेकिन प्राधिकरण के कई अधिकारी इन भू माफिया से मिले हुए हैं और उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं इस पूरे प्रकरण की शिकायत श्याम सिंह भाटी एडवोकेट द्वारा लिखित रूप में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय में दी गई है अब देखना यह होगा कि इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही होती है या नहीं या यह अवैध गोरख धंधा चलता ही रहेगा। श्याम सिंह भाटी एडवोकेट का कहना है कि वर्क सर्कल दो के एक जिम्मेदार अधिकारी मूल किसानों के आबादी को तोड़कर इन भूमाफियाओं को बचाने का काम भी कर रहे हैं।

See also  कैसी थी 6 दिसंबर 1992 की सुबह, 29 साल पहले उस दिन क्या हुआ, कब और कैसे गिरे गुंबद?
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कालूराम चौधरी बने उत्तराखंड सरकार के उप महाधिवक्ता

उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कालूराम चौधरी को सुप्रीम कोर्ट में...