Home Breaking News पाकिस्तान में रोका गया वाल्मीकि मंदिर का मुरम्मत कार्य, भड़के समुदाय ने किया रोष मार्च व प्रदर्शन
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में रोका गया वाल्मीकि मंदिर का मुरम्मत कार्य, भड़के समुदाय ने किया रोष मार्च व प्रदर्शन

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सिंध प्रांत के लरकाना के घासपीढ़ी इलाके में 70-80 साल पुराने वाल्मीकि मंदिर का मरम्मत कार्य रोके जाने के बाद इस समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। लोगों ने पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की। स्थानीय मीडिया के अनुसार आठ अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने जुलूस भी निकाला। गौरतलब है कि जिला के अधिकारियों ने क्षेत्र में 70-80 साल पुराने वाल्मीकि मंदिर के मरम्मत कार्य को रोक दिया है।

पाकिस्तान में वाल्मीकि समुदाय के 100 से कम परिवार बचे

लोगों ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की उदासीनता के कारण पाकिस्तान में वाल्मीकि समुदाय के 100 से कम परिवार बचे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बिना देरी किए मरम्मत का काम तत्काल शुरू करने की मांग की ताकि अगले साल के त्योहार के लिए काम समय पर खत्म हो सके। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वाल्मीकि समुदाय के लोगों को प्रार्थना करने से रोक दिया गया है।

लाहौर में गुरुद्वारों पर अवैध अतिक्रमण

पाकिस्तान में गुरुद्वारों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) ने गुरुद्वारों की स्थिति पर चिंता जताई है। पीएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह ने पाकिस्तान में गुरुद्वारों की स्थिति पर दुनिया भर के सिखों की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण करके कुछ गुरुद्वारों पर पूरी तरह से कब्जा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दायर कई याचिकाएं विभिन्न पुलिस थानों और जिला प्रशासन के कार्यालय में लंबित हैं। उन्होंने इस प्रविधान पर भी चिंता जताई कि तीर्थयात्रियों को धार्मिक पर्यटन के लिए आठ हजार रुपये तक का भुगतान करना होगा।

See also  जन्मदिन पार्टी में दोस्त की चाकू मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...