Home Breaking News खुदरा मुद्रास्‍फीति में तीन माह गिरावट के बाद उछाल, 7 फीसदी तक बढ़ी
Breaking Newsव्यापार

खुदरा मुद्रास्‍फीति में तीन माह गिरावट के बाद उछाल, 7 फीसदी तक बढ़ी

Share
Share

नई दिल्ली। देश में खुदरा महंगाई दर (Consumer Price Index- CPI) में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए अगस्त माह के आंकड़ों के मुताबिक, सीपीआई बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई है, यह जुलाई में 6.71 फीसदी थी। महंगाई में बढ़त खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी आने के कारण हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में खाद्य वस्तुओं में महंगाई 7.62 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 6.69 प्रतिशत और अगस्त 2021 में 3.11 प्रतिशत थी। अगस्त में ग्रामीण महंगाई दर 7.15 प्रतिशत और शहरी महंगाई दर 6.72 प्रतिशत रही। जुलाई के महीने में ग्रामीण महंगाई दर 6.80 प्रतिशत और शहरी महंगाई दर 6.49 प्रतिशत थी।

यह लगातार आठवां महीना है, जब सीपीआई आरबीआई की ओर से तय किए गए महंगाई के बैंड 2-6 प्रतिशत के ऊपरी स्तर से अधिक बनी हुई है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय बैंक को मार्च 2026 को समाप्त होने वाली पांच साल की अवधि के लिए खुदरा महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर 2 प्रतिशत (+/-) के मार्जिन के साथ बनाए रखने का आदेश दिया है।

इन चीजों के बढ़े और घटे दाम

अगस्त माह में चावल के दाम बढ़ने से अनाज की खुदरा कीमतों में 9.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ। खुदरा महंगाई दर में अनाज का भाग 12.35 प्रतिशत है। वहीं सब्जी की खुदरा कीमतों में अगस्त माह में पिछले साल अगस्त के मुकाबले 13.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। अगस्त माह में सिर्फ अंडे के दाम में पिछले साल अगस्त के मुकाबले 4.57 प्रतिशत की गिरावट रही।

वित्त वर्ष2022-23 में महंगाई का अनुमान

See also  बजट तैयार करने के लिए उत्तराखंड के वित्त मंत्री लेंगे सुझाव

सीपीआई के डाटा का इस्तेमाल आईबीआई की ओर से द्विमासिक मौद्रिक नीति बनाते समय किया जाता है। इस महीने में 28-30 सितंबर के बीच आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है। ऐसे में महंगाई बढ़ने से एमपीसी के सदस्यों पर ब्याज दर में इजाफा करने का दबाव बढ़ गया है। वहीं, बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने के उद्देश्य से आरबीआई पिछले चार महीनों में रेपो रेट को 1.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर चुका है।

पिछले महीने एमपीसी के फैसलों का ऐलान करते हुए, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि महंगाई अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है। केंद्रीय बैंक के अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022- 23 में महंगाई दर 6.7 प्रतिशत पर रह सकती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...