Home Breaking News Crime In Delhi: रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट के बेटे ने घरेलू विवाद में की पिता की हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Crime In Delhi: रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट के बेटे ने घरेलू विवाद में की पिता की हत्या

Share
Share

देश की राजधानी दिल्ली में शराबी बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली. मृतक 68 साल के बुजुर्ग केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सहायक कमांडेंट पद से रिटायर हुए थे. मामला दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके का है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 68 साल के रिटायर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट को झड़प के दौरान नशे में धुत उनके बेटे द्वारा धक्का दे दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की है और रात करीब 12 बजे अंबेडकर नगर थाने में झगड़े की पीसीआर कॉल आई थी.

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 की मौत, आम्रपाली ड्रीम वैली में हादसा

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दीपक भट्ट ( उम्र- 36) ने झड़प के दौरान अपने पिता लीला धर भट्ट को जोर से धक्का दे दिया जिससे वो दीवार से टकरा गए. इसके बाद बुजुर्ग को तुरंत कार्डियक अरेस्ट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक जब यह घटना हुई डीडीए फ्लैट्स में रहने वाले पिता-पुत्र दोनों नशे की हालत में थे. मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम लीला धर को एम्स ट्रॉमा ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि पीड़ित की बहू ने पुलिस को बताया कि दीपक का उनके घर पर उसके पिता से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने उसे दीवार पर धक्का दे दिया. पुलिस ने कहा कि लीला धर को दिल का दौरा पड़ा और 20 मिनट की सीपीआर के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

See also  5,000 CCTV कैमरे, स्पेशल कंट्रोल रूम... दिल्ली की गलियों से लेकर VIP सड़कों तक ऐसे रखी जा रही नजर

डीसीपी (साउथ) चंदन चौधरी ने कहा, ‘क्राइम टीम ने घर का निरीक्षण किया है और आरोपी बेटे दीपक को पकड़ लिया गया है.’ पुलिस ने बताया कि मृतक एक सेवानिवृत्त सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट थे. वहीं डीसीपी ने कहा कि, आरोपी बेटे के लिए अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...