Home Breaking News सोसायटी गार्ड की हत्या के आरोप में रिटायर्ड सीओ का बेटा गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

सोसायटी गार्ड की हत्या के आरोप में रिटायर्ड सीओ का बेटा गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जेपी अमन से कुंडली गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो दिन पहले हुई बुजुर्ग नंदराम की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने चौकीदार की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित शाश्वत सिंह को गिरफ्तार किया है।

वह शाहजहांपुर के गांव डभौरा थाना तिलहर का रहने वाला है। वर्तमान में वह जेपी अमन सोसायटी में रह रहा था। पूछताछ करने पर पता चला है कि चौकीदार रात के दौरान शाश्वत के सोसायटी से बाहर निकलने पर टोका टाकी करता था। इस वजह से उसने चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया।

‘रोज इतनी रात में कहा जाते हों?’

नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि दो दिन पहले शाश्वत व चौकीदार नंदराम की रात साढ़े बजे बहस हो गई थी। शाश्वत जब भी रात के दौरान सोसायटी से बाहर निकलता था तो चौकीदार उसको टोकता था कि रोज इतनी रात में कहा जाते हों।

घटना वाली रात भी नंदराम ने उसको टोका। दोनों के बीच बहस हुई और कहासुनी के बाद आरोपित ने चौकीदार के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना में इस्तेमाल पत्थर बरामद कर लिया गया है। पत्थर के अलावा आरोपित के कब्जे से खून से लथपथ कपड़े भी बरामद हुए हैं।

सीसीटीवी कैमरे से मिली मदद

आरोपित व चौकीदार के बीच जब बहस शुरू हुई तो चौकीदार ने शाश्वत को दौड़ा लिया था। उसको दौड़ाते हुए की घटना सेक्टर 150 में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसी फुटेज से पुुलिस को केस का पर्दाफाश करने में मदद मिली।

See also  सपा विधायक हाकिम लाल बिंद को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

कोविड के बाद छूट गया था काम

आरोपित शाश्वत सोसायटी में रहकर कंसल्टेंसी चलाता था। कोविड के बाद से उसका यह काम छूट गया। वर्तमान में वह बेरोजगार था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...