Home Breaking News लोकसभा के रिटायर्ड अफसर के साथ 1 करोड़ की ठगी, एक्सिस बैंक के कर्मचारी और उसकी पत्नी पर आरोप
Breaking Newsअपराधराज्‍यहरियाणा

लोकसभा के रिटायर्ड अफसर के साथ 1 करोड़ की ठगी, एक्सिस बैंक के कर्मचारी और उसकी पत्नी पर आरोप

Share
Share

गुरुग्रामता। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-43 इलाके में रह रहे केंद्र सरकार के एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी से एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इतनी बड़ी रकम की धोखाधड़ी में आरोपित कोई और नहीं बल्कि उनके जानकार हैं। इस बाबत सुशांत लोक थाने में शिकायत दी गई है।

जानकार ने दिया सेवानिवृत्त अधिकारी को धोखा

गुरुग्राम पुलिस को दी गई शिकायत में केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी बीएल आहुजा (83) ने बताया कि एक्सिस बैंक में कार्यरत अभिषेक माहेश्वरी उनके जानकार हैं। वह उसे वर्ष 2013 से  ही जानते हैं। पहले वह आइसीआइसीआइ बैंक में कार्यरत था।

बेहतर निवेश का देता रहा झांसा

शिकायत के मुताबिक, वर्ष 2018 के दौरान अभिषेक माहेश्वरी ने बीएल आहुजा ने यह सलाह दी कि बैंक में पैसे रखने की बजाय म्यूचुअल फंड में पैसे लगाएं। उसकी बातों में आकर उन्होंने एक करोड़ रुपये के दो अलग-अलग चेक उसे दे दिए। उन्होंने अभिषेक से कई बार अपने निवेश के बारे में पूछा तो उसने कहा कि आप अच्छा कर रहे हैं।

बेटे ने छानबीन में पाई गड़बड़ी

इसके बाद अभिषेक माहेश्वरी ने विप्रो के शेयरों में 30 लाख रुपये का निवेश करा दिया। वर्ष 2021 के दौरान जब उनके बेटे अमेरिका से पहुंचे तो उन्होंने निवेश के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि अभिषेक और उसकी पत्नी ब्रोकर कंपनी चला रहे हैं। उन्हें निवेश के बारे में जानकारी झूठी दी गई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर की छानबीन

वहीं, अब बीएल आहुजा शिकायत के आधार पर सुशांत लोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि पैसे किसी के खाते में ट्रांसफर करने से पहले या किसी काे चेक देने से पहले हर स्तर पर छानबीन करें।

See also  किसान की बाघिन ने ली जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...