Home Breaking News लॉकडाउन में हुआ नुकसान तो रिटायर्ड फौजी ने दोस्त से मांगी 20 लाख की रंगदारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लॉकडाउन में हुआ नुकसान तो रिटायर्ड फौजी ने दोस्त से मांगी 20 लाख की रंगदारी

Share
Share

मेरठ। मेरठ में रिटायर्ड फौजी द्वारा अपने साथी रिटायर्ड फौजी से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का प्रकरण प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पल्लवपुरम थाने में रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपित को पुलिस ने कंकरखेड़ा हाईवे-58 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह है मामला

पल्लवपुरम पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड फौजी दीपक पुत्र सतेंद्र निवासी बागपत जो वर्तमान में वेदव्यासपुरी टीपीनगर में रहता है। दीपक के साथ नौकरी करने वाला रिटायर्ड फौजी विकास कुमार निवासी कपसाड़ सरधना, जो वर्तमान में शीलकुंज पल्लवपुरम में रहता है। दीपक और विकास एक आयुर्वेद कंपनी से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने के बाद चेन के माध्यम से अपने से नीचे सदस्य बनाते हैं।

थाने में पहुंचकर सबूत पेश किए

आरोप है कि दीपक ने अपने साथी विकास कुमार से बीस लाख रुपये मांगे। विकास द्वारा बीस लाख रुपये देने से इंकार करने पर दीपक ने उसे भुगतने की धमकी दी। डर की वजह से विकास पल्लवपुरम थाने पहुंचा और प्रकरण बताते हुए सबूत पेश किए। जिसके बाद पुलिस दीपक की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि गुरुवार रात में पुलिस टीम ने सूचना पर टीपीनगर हाईवे-58 के पास से दीपक को धर दबोचा।

See also  चोरों ने कार का शीशा तोड़ उड़ाया लैपटॉप और आईपैड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...